MP Weather Today: मध्यप्रदेश की राजधानी सहित अन्य जिलों में अभी मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में आज बादल और बारिश के अनुमान हैं. हालांकि कुछ जिलों में रातें सर्द हो सकती हैं.
मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ है. जिस वजह से दिन के तापमान में इजाफा हुआ. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार के मुकाबले इसमें 1.8 डिग्री ज्यादा था.
तापमान बढ़ने की क्या है वजह ?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तापमान बढ़ने की वजह हवा का रुख उत्तर-पूर्वी से दक्षिणी हो जाना है. हवा की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, जिसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई.
रात का तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया, जिसमें 24 घंटे में 1.6 डिग्री का इजाफा हुआ. पिछले दो दिन से रात में भी ठंडक कम हो गई है और लगातार 3 दिन से रात के तापमान में वृद्धि हो रही है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.
न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष (MP Weather Alert) परिवर्तन नहीं हुआ. वे भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे; रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से विशेषरूप अधिक रहे.
कल से आज प्रातः तक सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर में गरज-चमक/तेज़ हवाएं चलीं.