Advertisment

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बदला हवा का रुख, रात के तापमान में आई बढ़ोतरी,पचमढ़ी में सबसे कम 14.8 डिग्री तापमान

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में ठंड की दस्तक के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा

author-image
Manya Jain
MP Weather Today

MP Weather Today

MP Weather Today: मध्यप्रदेश की राजधानी सहित अन्य जिलों में अभी मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में आज बादल और बारिश के अनुमान हैं. हालांकि कुछ जिलों में रातें सर्द हो सकती हैं.

Advertisment

मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ है. जिस वजह से दिन के तापमान में इजाफा हुआ. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार के मुकाबले इसमें 1.8 डिग्री ज्यादा था.

तापमान बढ़ने की क्या है वजह ? 

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तापमान बढ़ने की वजह हवा का रुख उत्तर-पूर्वी से दक्षिणी हो जाना है. हवा की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, जिसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई.

रात का तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया, जिसमें 24 घंटे में 1.6 डिग्री का इजाफा हुआ. पिछले दो दिन से रात में भी ठंडक कम हो गई है और लगातार 3 दिन से रात के तापमान में वृद्धि हो रही है.

publive-image

ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन: बिना समाधान जबरन बंद कराई शिकायत, बिजली कंपनी के रायसेन सर्किल के जनरल मैनेजर चंद्रकांत सस्पेंड

Advertisment

कैसा रहा पिछले 24 घंटों का मौसम 

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष (MP Weather Alert) परिवर्तन नहीं हुआ. वे भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे; रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से विशेषरूप अधिक रहे.

कल से आज प्रातः तक सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर में गरज-चमक/तेज़ हवाएं चलीं.

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस: छठ में दिल्ली से पटना तक 11 घंटे का करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

Advertisment

मध्य प्रदेश न्यूज MADHYA PRADESH weather MP news MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather alert भोपाल न्यूज़ imd weather update भोपाल मौसम न्यूज MP Winters Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें