CG Weather: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अगले 3 दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश की एक्टिविटी और तीव्रता में लगातार कमी देखी जा रही है। 1 सितंबर को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। कुछ जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हुई। 2 जगहों पर भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सुकमा के दोरनापाल में हुई। यहां 11 सेंटीमीटर पानी गिरा।
राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहेगा।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान सुकमा का 34.3 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड का 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
1 सितंबर को बारिश के आंकड़े
दोरनापाल
11 CM
कोंटा
10 CM
पेंड्रा रोड
6 CM
जगरगुंडा
5 CM
रेंगाखार कला
5 CM
कवर्धा
4 CM
ये बन रहा सिस्टम
एक अवदाब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-आंध्र प्रदेश तट-ओडिशा तट के ऊपर है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा तट के ऊपर विशाखापट्टनम और गोपालपुर के बाद कलिंगपट्टनम के पास पहुंचने की संभावना है।
मानसून ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे लगे उत्तर-पश्चिमी अरब सागर के ऊपर चक्रवात के केंद्र, नलिया, मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपत्तम और अवदाब के केंद्र तक है। इसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।
आज के लिए वॉर्निंग
मौसम विभाग ने आज दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG Weather) में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
2 दिन बाद कैसा रहेगा मौसम
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में ट्रेन से कटकर 2 दोस्तों की मौत, रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे मोबाइल गेम
6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, ये है वजह