Advertisment

Light Combat Helicopter : 22 साल का सपना आज हो रहा पूरा, एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हो रहा हल्का लड़ाकू विमान

author-image
Bansal News
Light Combat Helicopter : 22 साल का सपना आज हो रहा पूरा, एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हो रहा हल्का लड़ाकू विमान

Rudra Helicopter: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज महाष्टमी के दिन देश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है जहां पर इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में 22 सालों की मेहनत के बाद आज 3 अक्टूबर को LCH (हल्का लड़ाकू विमान) मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि, इस हेलीकॉप्टर के एयरफोर्स में शामिल होने से सेना की शक्ति में बड़ा इजाफा होगा।

Advertisment

जोधपुर में हुई शुरूआत 

आपको बताते चलें कि, आज हेलीकॉप्टर को लेकर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे है जहां पर रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर को शामिल किए जाने की तैयारी की गई। बताते चलें कि, लाइट कॉम्बैक्ट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे। बताते चलें कि, इस एयरक्राफ्ट को शामिल करने से पहले करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में शामिल हो रहे हैं। तीन एलसीएच बेंगलुरु से जोधपुर पहुंच चुके है। बाकी 7 हेलिकॉप्टर भी अगले कुछ दिन में यहां पहुंच जाएंगे। इस स्क्वाड्रन के लिए एयरफोर्स के 15 पायलट्स को ट्रेनिंग दी गई है।

22 साल में हुए 10 से ज्यादा ट्रायल

आपको बताते चलें कि, यहां पर इंडियन एयरफोर्स में हेलीकॉप्टर को शामिल करने का सफर 22 साल पुराना है जिस दौरान 10 से ज्यादा बार ट्रायल हुए। सियाचिन से लेकर रेगिस्तानी इलाके तक के माहौल में इसे परखा गया और अब इसकी पहली स्क्वाड्रन राजस्थान को मिलने जा रही है।

helicopter Indian Army Ladakh Rajnath Singh Indian Air Force defence missile Chopper air force
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें