Advertisment

Lift Hadsa Indore : अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

Indore Hospital Lift Fall: अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन बाल-बाल बचे Lift-fell-from-first-floor-of-hospital-Kamal-Nath-Jeetu-Patwari-and-Sajjan-narrowly-escaped

author-image
Bansal News
Lift Hadsa Indore : अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

pc- twitter (@OfficeOfKNath)

इंदौर। इंदौर के डीएनएस अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल की लिफ्ट पहले फ्लोर से नीचे आ गिरी। इस लिफ्ट में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के बड़े नेता सवार थे। इस हादसे के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। लिफ्ट ओवरवेट होने के कारण नीचे आ गई। 15 लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट में 20 लोग सवार थे। घबराहट के कारण कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई।

Advertisment

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1363504028634607621?s=20

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इसके बाद अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक कराया गया। बता दें कि कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के साथ अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने पहुंचे थे। हादसे के बाद अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। लिफ्ट के इंजीनियर को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा डीएनएस हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने हादसे के बाद डीएनएस हॉस्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा एडीएम मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेशित किया गया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-21-at-8.00.47-PM.mp4"][/video]

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news kamalnath congress neta in hospital Former CM Kamalnath indore aspatal lift fall indore asptal me hadsa lift fall in hospital in indore lift giri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें