Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, घर पर जरूर बनाएं ये तिरंगा थीम डिशेज

Republic Day 2026: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ये दिन हर भारतवासी के लिए बड़ा गर्व का दिन होता है. इस खास मौके पर आप अपनी रसोई में भी तिरंगा थीम की डिशेज बनाकर गणतंत्र दिवस को और भी खास बना सकते हैं.

26 jan

Republic Day 2026: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ये दिन हर भारतवासी के लिए बड़ा गर्व का दिन होता है. इस खास मौके पर आप अपनी रसोई में भी तिरंगा थीम की डिशेज बनाकर गणतंत्र दिवस को और भी खास बना सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी डिशेज, जो बनाने में बेहद आसान है. इन तिरंगा थीम डिशेज को बनाकर आप अपने परिवार और दोस्तो को भी खुश कर सकती हैं. 

तिरंगा सैंडविच

बच्चों को सैंडविच खूब पसंद आता है और ये बनाने में भी बेहद आसान होता है. ऐसे में आप तिरंगा स्टाइल सैंडविच बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए ब्रेड की एक स्लाइस पर हरी चटनी और खीरा लगाएं. उसके बाद दूसरी स्लाइस पर सफेद मेयोनीज, पनीर और चीज स्लाइस लगाएं. अब ऑरेंज कलर के लिए ब्रेड स्लाइस पर कद्दूकस की हुई गाजर और टोमैटो सॉस लगाएं. अब तीनों स्लाइस को एक साथ चिपका दें. इस तरह आपका तिरंगा सैंडविच तैयार है. 

food

तिरंगा थीम पुलाव

वेज तिरंगा पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले सफेद पुलाव बनाकर तैयार कर लें. अब पुलाव को तीन हिस्सों में बांट लें. नारंगी रंग के लिए पुलाव में केसर या टमाटर की प्यूरी डालें, हरे रंग के लिए पालक की प्यूरी का यूज करें. अब तीन रंगों के पुलाव को एक प्लेट में सर्व करें.

food (1)

तिरंगा इडली

तिरंगा इडली बनाने के लिए सबसे पहले इडली के घोल को तीन हिस्सों में बांट लें. सफेद हिस्से को ऐसे ही पका लें और नारंगी रंग के लिए इडली के घोल में गाजर की प्यूरी डालें व हरे रंग के लिए घोल में पालक की प्यूरी डालें. अब इडली को स्टीम करें. आपकी तिरंगा इडली बनकर तैयार है.

food (2)

तिरंगा पास्ता

पास्ता बच्चों का पसंदीदा होता है. ऐसे में तिरंगा पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को उबाल लें. इसके बाद इसे तीन अलग-अलग हिस्सों में बांटे. नारंगी रंग देने के लिए गाजर की प्यूरी, सफेद रंग के लिए व्हाइट सॉस तो वहीं हरे रंग के लिए पालक की प्यूरी का इस्तेमाल करें. आपका टेस्टी और हेल्दी तिरंगा थीम पास्ता बनकर तैयार है. 

food (3)

तिरंगा केक

तिरंगा थीम केक बनाने के लिए सबसे पहले केक का घोल तैयार करें. अब केक के घोल को तीन हिस्सों में बांट लें. नारंगी, सफेद और हरा रंग फूड कलर डालकर केक को बेक कर लें. आपका तिरंगा केक बनकर तैयार है.

food (4)

ये भी पढ़ें: घर पर बनाएं यूनिक और हेल्दी लड्डू, जानें रेसिपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article