Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये प्यार भरे मैसेज

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार जनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए ये खास बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपनों को मकर संक्रांति विश कर सकते हैं.

makar sankranti

Makar Sankranti 2026: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इस साल यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन लोग सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र जल में स्नान करते हैं और सूर्य देव की पूजा करते हैं. मकर संक्रांति पर तिल व गुड़ से मिठाइयां बनाई जाती हैं और पतंग भी उड़ाई जाती है. 

मकर संक्रांति लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार जनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए ये खास बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपनों को मकर संक्रांति विश कर सकते हैं. 

अपनों को भेजे ये खास बधाई मैसेज

1. ऊंची उड़ान हो और लंबी डोर हो,
चारों तरफ बस खुशियों का शोर हो,
आपकी सफलता की पतंग इतनी ऊंची उड़े,
कि उस तक पहुंचने का किसी में न जोर हो
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

3. कटे न पतंग आपकी, न ढीली हो डोर,
खुशियां आएं आपके घर, चारों ओर,
सफलता चूमे कदम आपके हर हाल में,
मकर संक्रांति लाए खुशहाली इस नए साल में
हैप्पी मकर संक्रांति 2026

4. तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति की सौगात
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गुड़ की मिठास, तिल की खुशबू,
पतंगों की उड़ान और दिलों में प्यार,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को,
मकर संक्रांति का यह शानदार त्योहार!
हैप्पी मकर संक्रांति 2026

6. सूर्य देव का रथ आपके द्वार आए,
ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि लाए,
दूर हो जाए अंधेरा आपके जीवन से,
हर दिन सुनहरी रोशनी से जगमगाए
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

7. आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें छाई हैं,
चारों तरफ खुशियों की शहनाई है,
हर दिल में नई उमंग और जोश है,
मकर संक्रांति की आपको बहुत-बहुत बधाई

8. काटो न किसी की पतंग, बस प्यार बढ़ाओ,
मकर संक्रांति पर नफरत को मिटाओ,
खुशियों के रंगों से इस आसमान को सजाओ,
धूम-धाम से आज यह पावन पर्व मनाओ
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

9. सपनों को थामे मन में,
पतंग उड़े खुले आसमान में,
हर ऊंचाई पर मिले सफलता,
और जीवन खुशियों से भर जाए.
शुभ मकर संक्रांति 2026

10. सूरज देव की कृपा बरसे हर बार,
मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:Makar Sankranti 2026 Tithi Muhurat: इस बार फिर मकर संक्रांति दो दिन, 15 जनवरी को दोपहर इतने बजे तक ही कर पाएंगे पुण्य स्नान, क्या है सबसे शुभ-मुहूर्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article