Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: गरीब बच्चों की जिंदगी होगी रौशन, शाजापुर कलेक्टर ने उठाया बीड़ा

MP SHAJAPUR NEWS: गरीब बच्चों की जिंदगी होगी रौशन, शाजापुर कलेक्टर ने उठाया बीड़ा MP SHAJAPUR NEWS: Life of poor children will be bright, Shajapur collector took the initiative

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: गरीब बच्चों की जिंदगी होगी रौशन, शाजापुर कलेक्टर ने उठाया बीड़ा

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में नवाचार करते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल ने बीड़ा उठाया है कि वह स्वयं एक निर्धन बच्चें की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।

Advertisment

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजन बच्चों की पढ़ाई नहीं करा पाते है ऐसे में उन बच्चों को उनकी यूनिफार्म से लेकर वर्षभर की पढ़ाई का खर्चा उठानें के लिए स्वयं साथ-साथ जिले के अधिकारियों के माध्यम एक बच्चें की पढ़ाई की बीड़ा उठाया जायेगा।

[caption id="attachment_213035" align="alignnone" width="1167"]MP SHAJAPUR NEWS शाजापुर कलेक्टर ने उठाया गरीब बच्चों की जिंदगी रौशन करने का जिम्मा[/caption]

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक के दाैरान जिला अधिकारियों से कई निर्धन बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सहभागी बनने का अनुरोध किया था और विभिन्न विभागों के लगभग 25 जिला अधिकारियों ने अपनी-अपनी सहमति प्रदान की है।

Advertisment

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि अगर नेक काम करने के साथ गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया जाए तो सभ्य समाज में इससे बड़ा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता है। जो अपने बच्चों की तरह गरीब परिवार के बच्चों को गोद लेकर या किसी अन्य तरीके से उनकी शिक्षा से लेकर पहनने-ओढ़ने तक का खर्चा उठाकर उनकी जिंदगी को रोशन कर सके।

ये भी पढ़ें: 

Youtuber Armaan Malik : 4 बच्चों के पिता बने फेमस यूट्यूबर अरमान, पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

5G MOBILES: सस्ती कीमत में खरीदें ये 5G फोन, मिलेगें अनोखे फीचर

प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने पहुंचे

Advertisment
mp shajapur news shajapur collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें