(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में नवाचार करते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल ने बीड़ा उठाया है कि वह स्वयं एक निर्धन बच्चें की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजन बच्चों की पढ़ाई नहीं करा पाते है ऐसे में उन बच्चों को उनकी यूनिफार्म से लेकर वर्षभर की पढ़ाई का खर्चा उठानें के लिए स्वयं साथ-साथ जिले के अधिकारियों के माध्यम एक बच्चें की पढ़ाई की बीड़ा उठाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक के दाैरान जिला अधिकारियों से कई निर्धन बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सहभागी बनने का अनुरोध किया था और विभिन्न विभागों के लगभग 25 जिला अधिकारियों ने अपनी-अपनी सहमति प्रदान की है।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि अगर नेक काम करने के साथ गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया जाए तो सभ्य समाज में इससे बड़ा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता है। जो अपने बच्चों की तरह गरीब परिवार के बच्चों को गोद लेकर या किसी अन्य तरीके से उनकी शिक्षा से लेकर पहनने-ओढ़ने तक का खर्चा उठाकर उनकी जिंदगी को रोशन कर सके।
ये भी पढ़ें:
5G MOBILES: सस्ती कीमत में खरीदें ये 5G फोन, मिलेगें अनोखे फीचर
प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने पहुंचे