Advertisment

Punjab Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, सेना-NDRF समेत सभी एजेंसियां मुस्तैद

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

author-image
Bansal news
Punjab Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, सेना-NDRF समेत सभी एजेंसियां मुस्तैद

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों पर कार्रवाई में जुट गए।

Advertisment

अधिकारियों ने कुछ प्रभावित इलाकों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया, जबकि पंजाब के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण सेना को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि भारी मानसूनी बारिश के कारण दोनों राज्यों में प्रमुख सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और उड़ानों में देरी हुई।

स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि संभावित बाढ़ से उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कई टीम को भी बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है, जिनमें मोहाली और फतेहगढ़ साहिब भी शामिल हैं। पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन इलाकों में सेना के जवानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

लोगों की मदद करने के दिए निर्देश 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों, उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जाने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से नदी के किनारे बसे इलाकों में रह रहे लोगों को...।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘मैनें अपने सभी मंत्रियों, विधायकों, सभी जिलों के उपायुक्तों और एसएसपी को लोगों के बीच जाने के निर्देश दिए हैं।'' पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मान के निर्देशों का पालन करते हुए जल संसाधन विभाग ने भारी बारिश से पैदा होने वाली किसी भी अवांछित स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

हेयर ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर क्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। हरियाणा में अंबाला जिले से बहने वाली तीन नदियां मारकंडा, घग्गर और टांगरी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि अंबाला छावनी के पास टांगरी तट के करीब रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

खोले गए बांध के दो फाटक

अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में रोपड़ हेडवर्क्स से 1.45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और बांध के फाटक खोल दिए गए हैं। सुखना झील के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बांध के दो फाटक खोले गए हैं। घग्गर नदी और इसकी सहायक नदियों में रविवार को जलस्तर बढ़ गया।

Advertisment

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई।

कुछ स्थानों पर घरों में घुसा पानी  

अधिकारियों के साथ स्थिति पर करीब से नजर रख रहीं पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने रविवार को अराई माजरा में बड़ी नदी के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश जारी किया। पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हरियाणा के अंबाला में थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। पंजाब के डेराबस्सी में भारी बारिश के कारण एक बहुमंजिला आवासीय परिसर के भूतल में पानी भर गया, जिससे पार्किंग में मौजूद वाहन डूब गए। सड़क पर पानी भर जाने के कारण आधिकारियों ने परिसर के कुछ निवासियों को नावों की मदद से निकाला।

Advertisment

एनडीआरएफ की छह टीम को शामिल

मोहाली में उपायुक्त आशिका जैन ने रविवार को एक बैठक बुलाई और डेराबस्सी और खरड़ उप-मंडलों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।जैन ने मोहाली में राहत कार्यों और जल निकासी गतिविधियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपात फोन कॉल पर विशेष रूप से ध्यान दें और ग्रामीण व शहरी इलाकों में सुचारु जल निकासी सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमने त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से एहतियातन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह टीम को शामिल किया है। उन्हें मोहाली और अन्य उप-मंडलों में तैनात किया जाएगा और एक को डेराबस्सी के घग्गर नदी तटबंध के तिवाना बिंदु पर तैनात किया जाएगा।’’

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ में 302.2 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के बाद दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें :

OP Soni Arrested: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Bawaal Trailer OUT: पहली बार वरूण-जान्हवी साथ आएगें नजर, सामने आया फिल्म का धांसू ट्रेलर

Akshay Kumar OMG 2 Teaser: भोले बाबा के लुक में नजर खिलाड़ी कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा टीजर

Gold Rule: घर में कितनी गोल्ड और ज्वैलरी रख सकते हैं, जानें क्या कहता है इनकम टैक्स नियम और कानून

School Closed News: कल बंद रहेंगे इस राज्य के स्कूल, भारी बारिश के बाद सीएम का बड़ा फैसला, जानें पूरी डिटेल

heavy rain Meteorological Department Haryana Schools Closed Punjab army on alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें