Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं से आम जनता को मिलने वाले लाभ और उससे उनके जीवन में आए बदलाव को लेकर भी प्रदेश सरकार काम कर रही है।
प्रदेश में संचालित महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) को लेकर सरकार ने नया प्लान बनाया है। महतारी वंदन योजना की मिलने वाली किस्त से लोगों के जीवन में क्या बदलाव आए हैं।
इस राशि से उन्होंने क्या खास किया। इसकी सच्ची घटनाओं और कहानियों की किताब बन रही है। इसका पहला अंक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लॉन्च कर दी है।
खुशियों का नोटिफिकेशन नाम
राजधानी के टाउन हॉल में प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने खुशियों का नोटिफिकेशन नाम से महतारी वंदन योजना की सफलता की कहानी वाली किताब का विमोचन किया।
इस बुक की विशेषता है कि इसमें उन महिलाओं की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए मिलेगी, जिन्होंने सरकार के द्वारा दिए जाने वाली महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की किस्त एक हजार रुपए से कुछ नया किया है। उनके संघर्ष में इस एक हजार रुपए का योगदान और उनके जीवन में बदलाव को लेकर किताब छापी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: Congress का आवारा मवेशियों को लेकर प्रदर्शन, मवेशियों को SDM और कलेक्टर कार्यालय में बांधेंगे