Advertisment

Bhopal: कम रेट या एक पर एक फ्री शराब बेचते मिले तो लाइसेंस निलंबित, ठेके खत्म होने से पहले एक्शन में आबकारी विभाग

Bhopal: कम रेट या एक पर एक फ्री शराब बेचते मिले तो लायसेंस निलंबित, ठेके खत्म होने से पहले एक्शन में आबकारी विभाग Bhopal: License suspended if found selling low rate or one free liquor, Excise department in action before the contract expires

author-image
Bansal News
Bhopal: कम रेट या एक पर एक फ्री शराब बेचते मिले तो लाइसेंस निलंबित, ठेके खत्म होने से पहले एक्शन में आबकारी विभाग

Bhopal: राजधानी भोपाल में अब कोई भी शराब ठेकेदार 31 मार्च से पहले तक एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री या निर्धारित दरों से कम पर शराब नहीं बेच सकेगा। आबकारी विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोई भी शराब दुकानदार सस्ती शराब बेचता मिला, तो उसका लाइसेंस 1 से 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Advertisment

दरअसल, मौजूदा शराब ठेकेदारों के ठेके 31 मार्च को खत्म होने जा रहे हैं। इसके चलते यह दुकानदार अपना माल खपाने के लिए सस्ती दरों पर शराब बेचते हैं। ठेके खत्म होने के बाद उनके पास जो शराब बच जाती है, उसे विभाग को सरेंडर करना होता है। इससे बचने के लिए वे आधी से कम दर पर या एक बोतल पर एक फ्री के हिसाब से बेचते हैं। यही वजह है कि आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है।

बताते चलें कि ठेके खत्म होने ले पहले कई ठेकेदारों ने सस्ती शराब बेचना शुरू कर दिया है। इधर, आबकारी विभाग ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से निपट रहा है। इस संबंध में चार अलग- अलग टीमें बनाई गई हैं, जो दो दिन से शराब दुकानों का निरीक्षण कर रही हैं। टीमों में शामिल अधिकारी-कर्मचारी शराब दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विभाग ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है। वह भी शराब दुकानों पर नजर रख रहे हैं।

आबकारी विभाग कर चुका है दो ठेकेदारों का लाइसेंस निलंबित

बता दें कि निर्धारित दर से कम या अधिक पर शराब, बीयर बेचने पर दो ठेकेदारों के लाइसेंस एक-एक दिन के लिए पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इनमें जिंसी और सेमरा की शराब दुकान शामिल थी।

Advertisment
bhopal Excise Department liqour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें