Advertisment

LIC Unclaimed Money:LIC के पास पड़े हैं बिना क्लेम किए गए करोड़ों रुपये, इस तरह से जानिए इसमें कहीं आपका हिस्सा तो नहीं?

LIC Unclaimed Money Check Claim Process: LIC के पास ₹21,000 करोड़ से ज्यादा की बिना क्लेम की गई रकम जमा है। जानें कहीं इसमें आपका या आपके परिवार का हिस्सा तो नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक और पाएं पूरा क्लेम प्रक्रिया की जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
LIC Unclaimed Money Check

LIC Unclaimed Money Check

LIC Unclaimed Money Check: क्या आपको पता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास लाखों ऐसे पॉलिसीधारकों का पैसा जमा है, जिन्होंने अपनी पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद भी उसे क्लेम नहीं किया? यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि यह रकम करीब ₹21,000 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। ये वही पैसे हैं जो पॉलिसीधारकों या उनके नॉमिनियों द्वारा किसी कारणवश अब तक क्लेम नहीं किए गए हैं। 

Advertisment

जानकारी के अभाव में लोग पूरी नहीं करते जरूरी प्रक्रिया

कई बार परिवार को यह तक नहीं पता होता कि उनके किसी सदस्य की कोई बीमा पॉलिसी थी, या फिर जानकारी के अभाव में लोग जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप खुद भी एक बार जांच लें, कहीं इस बड़ी रकम में आपका या आपके परिवार का भी कोई हिस्सा तो नहीं छुपा है? यह जांच अब ऑनलाइन भी बहुत आसानी से की जा सकती है, जिससे कोई भी व्यक्ति जान सकता है कि LIC के पास उनके नाम से कोई बिना क्लेम की गई राशि तो नहीं है।

[caption id="attachment_794660" align="alignnone" width="1104"]LIC Unclaimed Money Checking Process LIC Unclaimed Money Checking Process[/caption]

कौन लोग क्लेम कर सकते हैं इस रकम पर?

अगर आपकी LIC पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है लेकिन आपने क्लेम नहीं किया, या फिर किसी मृत पॉलिसीधारक के नॉमिनी हैं लेकिन क्लेम नहीं किया गया है, तो आप इस रकम के हकदार हो सकते हैं। कुछ मामलों में लैप्स पॉलिसी में भी जमा रकम बची रह जाती है।

Advertisment

कैसे पता करें, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?

LIC ने अपनी वेबसाइट पर “Unclaimed Amount” नाम से एक सेक्शन दिया है, जहां लोग अपनी डिटेल डालकर देख सकते हैं कि उनके नाम पर कोई रकम पेंडिंग है या नहीं।

चेक करने का तरीका (LIC Unclaimed Money Checking Process)

  1. LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं
  2. मेनू में “Unclaimed Amounts” या “Claim Your Money” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. अपना नाम, जन्मतिथि या पॉलिसी नंबर डालें
  4. यदि आपकी जानकारी से मेल खाता कोई रिकॉर्ड मिलेगा, तो वह स्क्रीन पर दिख जाएगा

कैसे करें क्लेम? (How to Claim LIC Money)

अगर आपकी पॉलिसी से जुड़ी कोई रकम पेंडिंग है, तो उसे क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।

Advertisment

जरूरी दस्तावेज़: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पॉलिसी दस्तावेज और बैंक पासबुक या कैंसल चेक

प्रक्रिया (LIC Money Claiming Process)

  1. अपने नजदीकी LIC ब्रांच में जाएं
  2. निर्धारित फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स जमा करें
  3. वेरिफिकेशन के बाद रकम सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी

लोगों को क्यों नहीं मिलते ये पैसे? 

भारत में कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद परिजनों को यह जानकारी नहीं होती कि उन्होंने कोई LIC पॉलिसी ली थी। इसके अलावा, जानकारी के अभाव, डॉक्युमेंटेशन की कमी और जागरूकता की कमी के कारण भी करोड़ों रुपये क्लेम नहीं किए जाते।

Advertisment

अगर आपके पास या आपके परिवार में किसी के पास LIC की पुरानी पॉलिसी है, तो तुरंत जांच करें। यह जानकारी जितना अधिक लोगों तक पहुंचेगी, उतने ही ज्यादा लोग अपने अधिकार का लाभ उठा पाएंगे।

LIC Scheme: LIC की नई योजना से करें करोड़ों की कमाई, सिर्फ ₹1000 की मासिक बचत से पाएं ₹86 लाख, जानें कैसे करें निवेश?

LIC Mutual Fund Scheme

LIC Mutual Fund Scheme: अगर आप भी भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और एक सुरक्षित तथा मुनाफेदार निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की नई स्कीम आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है। LIC ने हाल ही में एक ऐसी Mutual Fund योजना लॉन्च की है, जिसमें निवेशक सिर्फ ₹1000 प्रति माह जमा करके अगले 20 सालों में करीब ₹86 लाख तक प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना उन मध्यमवर्गीय निवेशकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है, जो छोटी-छोटी बचतों के जरिए लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर..

LIC Insurance Claim lic india एलआईसी पॉलिसी Financial news बीमा LIC Unclaimed Money LIC Policy Claim How to Claim LIC Money LIC Online Check Unclaimed Insurance Money Policyholder Rights Nominee Claim LIC बीमा खबरें हिंदी में बीमा जानकारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें