Advertisment

LIC Saral Pension Yojana: केवल एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर 50 हजार रुपये की पेंशन, नॉमिनी को मिलेगा 10 लाख रिटर्न

LIC Saral Pension Yojana 2024: हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करता है और इसे ऐसे जगह निवेश करता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित रहे ।

author-image
Kalpana Madhu
LIC Saral Pension Scheme: इस स्कीम में मात्र एक बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलेगा इतने हजार की सैलरी

LIC Saral Pension Yojana 2024: हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करता है और इसे ऐसे जगह निवेश (Investment) करता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित तो रहे ही, बल्कि रिटर्न भी शानदार मिले।

Advertisment

कुछ लोग रिटायरमेंट प्लान के तौर पर स्कीम्स का चयन करते हैं, जिसमें कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने एक तय राशि हाथ में आए और उन्हें किसी पर आश्रित न रहना पड़े। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) में हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी मौजूद है।

इसमें एक है LIC सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan), जो एक बार निवेश करने पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है।

LIC Saral Pension Yojana के लाभ

इस योजना के तहत आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है।

इस योजना का लाभ 40 वर्ष की उम्र से ही प्राप्त होना शुरू हो जाता है।

इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 80 वर्ष तक इस योजना में निवेश कर सकता है।

Advertisment

इस योजना का लाभ दो तरीके से लिया जा सकता है पहले सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ के रूप में लिया जा सकता है।

एलआईसी पेंशन योजना के तहत आपको न्यूनतम ₹1000/– प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

इस योजना में कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।

Advertisment

इसके अलावा यदि आपको इस योजना में किसी भी प्रकार की दिक्कत देखने को मिलती है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी दिक्कत को सॉल्व कर सकते हैं।

हर महीने कैसे मिलेंगे 51,000 रुपये

अगर आपको हर महीने पैसा चाहिए तो आपको कम से कम 1000 रुपये पेंशन तो लेनी ही पड़ेगी।  इसमें आपको न्यूनतम 12000 रुपये पेंशन का चयन करना होगा।  वहीं, अधिकतम सीमा की कोई सीमा नहीं है।

अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो आपको सालाना 50,250 रुपये मिलने लगेंगे जो जीवन भर के लिए मिलेंगे।  इसके अलावा अगर आप अपनी जमा राशि वापस बीच में चाहते हैं तो ऐसे में 5 फीसदी की कटौती के बाद जमा राशि आपको वापस मिल जाती है।

Advertisment

पेंशन पाने के ये हैं विकल्प

LIC सरल पेंशन योजना में निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ले सकते हैं। मासिक पेंशन न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही पेंशन न्यूनतम 3,000 रुपये, छमाही पेंशन न्यूनतम 6,000 रुपये और सालाना पेंशन न्यूनतम 12,000 रुपये होती है।

खास बात यह है कि यहां अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है। आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, तो आपको 12,388 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अब अगर आप पेंशन में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं, तो उसी अनुसार आप ज्यादा राशि का एकमुश्त प्रीमियम जमा करा सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं यह पॉलिसी

सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जब तक पेंशनभोगी जीवित है, उसे पेंशन मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।

Advertisment

संयुक्त जीवन- इसमें दोनों पति-पत्नी का बीमा होता है।  जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी।  उसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को आजीवन पेंशन मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद आधार प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी।

कैसे खरीद सकते हैं पॉलिसी

यह प्लान ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।  licindia.in वेबसाइट से पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है और प्लान को लेने के लिए इस लिंक के जरिए आप और जानकारी ले सकते हैं।

https://licindia.in/Products/Pension-Plans/LIC-s-Saral-Pension-PLan-No-862,-UIN-No-512N342V01

Advertisment

बता दें कि 40 साल से 80 साल के लोग ये स्कीम खरीद सकते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें