Advertisment

LIC Saral Pension Plan: एक बार पैसा लगाएं और उम्रभर पाएं लाभ, गजब है एलआईसी की ये स्कीम

LIC Saral Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम के पास बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कीम्स है। बीमा निगम द्वारा पेंशन योजनाएं भी पेश की जाती हैं।

author-image
Kushagra valuskar
LIC Saral Pension Plan: एक बार पैसा लगाएं और उम्रभर पाएं लाभ, गजब है एलआईसी की ये स्कीम

LIC Saral Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम के पास बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कीम्स है। एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित रहता है। इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं है। एक निश्चित समय बाद निवेश से दोगुना पैसा निवेशकों को मिलता है। ऐसे में लोग एलआईसी में निवेश करना पसंद करते हैं।

Advertisment

बीमा निगम द्वारा पेंशन योजनाएं भी पेश की जाती हैं। यदि आप पेंशन स्कीम की तलाश में है, तो एलआईसी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको हर माह रेगुलर आय की की तरह पेंशन लाभ उठा सकते है। आइए जानते हैं इस पेंशन योजना के बारे में सबकुछ।

यह भी पढ़ें: जॉब स्विच के बाद ट्रांसफर नहीं हो रहा PF अकाउंट, इन स्टेप से मिनटों में होगा काम

एलआईसी सरल पेंशन प्लान

एलआईसी की सरल पेंशन प्लान में रिटायरमेंट के बाद महीने पेंशन की गारंटी है। इसमे एक बार निवेश करने पर जीवनभर पेंशन मिलती है। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट प्लान के लिए बहुत फेमस है।

Advertisment

इस योजना में हर महीने 12 हजार रुपये की पेंशन का फायदा उठा सकते हैं। यदि कोई प्राइवेट और सरकारी नौकरी करता है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान में निवेश तक पेंशन पा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी स्कीम में मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, जानिए कैसें करें आवेदन

एलआईसी सरल पेंशन योजना की खासियत

इस योजना में 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति इन्वेस्टमेंट कर सकता है। वहीं, निवेश की अधिकतम सीमा 80 वर्ष है। एलआईसी सरल पेंशन में मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर एन्युटी को खरीद सकते हैं।

Advertisment

कैसे मिलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन?

सरल पेंशन योजना में न्यूनतम 12 हजार रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। LIC कैलकुलेटर के हिसाब से अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये का एन्युटी लेता है तो हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी।

इस प्लान को www.licindia.in पर जाकर खरीद सकते है। इस पॉलिसी को छह महीने बाद सरेंडर भी कर सकते हैं। साथ ही स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं। हालांकि यह निवेश के आधार पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें:28 दिनों तक चलने वाले सस्ते प्लान, देखें कौन दे रहा सबसे ज्यादा बेनिफिट्स

Advertisment

LIC Saral Pension Plan lic saral pension plan in hindi LIC Saral Pension Plan Maturity LIC Saral Pension Plan 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें