नई दिल्ली। अगर आपने एलआईसी की कोई स्कीम Lic Premium: ली है और आप उसे LIC NEWS भरने के लिए एजेंट को फोन mera finence लगाकर परेशान है या फिर एलआईसी life style के दफ्तर नहीं जाना चाहते तो हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे Lic की किस्त भर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से भर पाएंगे किस्त —
अगर आप भी घर बैठे एलआईसी की किस्त भरना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए पॉलिसी धारक अपने मोबाइल से LIC Pay Direct ऐप को डाउनलोड करके भी पॉलिसी का प्रीमियम भरा जा सकता है।
New Rules From July 2022 : एलर्ट! कल से बदलने वाले हैं रोजमर्रा के ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर
वेबसाइट से प्रीमियम की किस्त —
- एलआईसी की कंपनी की वेबसाइट से भी प्रीमियम की राशि भरी जा सकती है। इसके लिए आप इन स्टेप्स का फॉलो करना होगी।
- सबसे पहले www.licindia.in पर जाना होगा।
- यहां ‘pay direct’दिखेगा।
- यहां बिना लॉगिन किए भी प्रीमियम भर सकते हैं।
- एक दूसरा पेज ओपन होगा।
- जहां लिखे हुए ‘please select’, ‘premium payment’ पर क्लिक कर proceed बटन दबाएं।
प्रीमियम का भुगतान चेक करने का ये है तरीका
- एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं।
- यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन होते ही पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं।
- 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं।
- 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
यूपीआई पेमेंट ऐप्स —
एलआईसी के लिए यूपीआई पेमेंट ऐप्स का उपयोग किया जा सकता है। यहां पर भी एलआईसी प्रीमियम भरने की सुविधा दी गई है। यहां से बड़ी आसानी से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसमें फोनपे, पेटीएम, गूगल पे आदि जैसे पेमेंट्स एप का उपयोग किया जा सकता है।