Advertisment

LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी होल्डर को मिल रही है बड़ी सुविधा! अब फोन पर ही ले सकेंगे सभी जानकारी, जानें कैसे

author-image
Bansal News
LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी होल्डर को मिल रही है बड़ी सुविधा! अब फोन पर ही ले सकेंगे सभी जानकारी, जानें कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी एलआईसी(LIC) पॉलिसी होल्डर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आपको पॉलिसी से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए एजेंट के चक्कर नहीं काटना होंगे सारी जानकारी आपको फोन पर ही मिलेगी। अक्सर देखा गया है कि एलआईसी(LIC) पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बार-बार एजेंट के पास जाना पड़ता था। लेकिन अब एलआईसी ने अपने ग्राहकों को एक सुविधा देते हुए इस परेशानी को दूर कर दिया है। अब पॉलिसी होल्ड को पॉलिसी से जुड़ी कोई भी जानकारी बड़े ही आराम से फोन पर ही मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। तो आइए जानते आप किस तरह से एलआईसी (LIC) की इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Advertisment

इस तरह मिलेगी फोन पर जानकारी
एलआईसी (LIC) आए दिन अपने ग्राहकों को नई सुविधा देते रहता है। वहीं अब एलआईसी फिर एक बार अपने पॉलिसी होल्डरों को नई सुविधा देने जा रहा है जिसके तहत ग्राहक अब फोन कॉल पर ही पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं। बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कुछ आसान प्रक्रिया फॉलो करना होगा।
अगर आप भी एलआईसी (LIC) की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर आपको कस्टमर सर्विस कैटेगरी में जाना होगा। वहीं सब कैटेगरी स्क्रीन पर जानें के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा ‘अपडेट योर कॉन्टेक्ट डिटेल्स’ इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको भरना है। वहीं जानकारी भरने के बाद आपसे डिक्लेरेशन के बारे में पूछा जाएगा जिसके साइट में एक YES बटन दिया होगा जिसपर क्लिक करके आपको सब्मिट पर क्लिक करना है।

देनी होगी यह जानकारी
इस पूरी प्रक्रिया को करते समय ग्राहकों को कुछ जरूरी जानकारी भी देना होगा। अगर आप एलआईसी (LIC) के मौजूदा पॉलिसी धारक हैं तो आपको पॉलिसी नंबर के बारे में जानकारी देना होगा। प्रक्रिया के दौरान वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स की जगह आपको पॉलिसी नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। वहीं जब आप अपना पॉलिसी नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट कर देंगे तो कोई भी पॉलिसी से जुड़ी नई जानकारी आने पर अपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाएंगे।

Breaking News Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi breaking business news LIC LIC IPO pan card LIC best plan LIC best policy LIC Jeevan Umang lic news lic policy lic policy holder MP News Hindi link aadhaar pan pan adhar card Pan adhar last date pan card aadhar link" policy news LIC policy latest update on call LIC policy updates lic update new update LIC best lic best lic plan best lic plans best lic policy best lic policy 2021 lic 2021 new plan lic 219 lic 858 lic 933 lic ado lic agents lic best plan 2021 lic child plan lic in up lic jeevan anand lic jeevan labh lic malayalam lic mdrt lic new plan lic new plan 2020 lic of india lic plan lic plans lic tamil lic telugu lic top policy top 5 lic plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें