Advertisment

LIC premium payment via WhatsApp: अब WhatsApp से करें LIC पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

LIC premium payment via WhatsApp अब LIC पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान WhatsApp के जरिए करना हुआ आसान। जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, कैसे करें पॉलिसी नंबर दर्ज, पेमेंट ऑप्शन चुनें और रसीद प्राप्त करें।

author-image
Ashi sharma
LIC premium payment via WhatsApp

LIC premium payment via WhatsApp

LIC premium payment via WhatsApp: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम भुगतान को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। अब LIC पॉलिसीधारक घर बैठे सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए कुछ ही मिनटों में अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं।

Advertisment

इस सुविधा के जरिए न एजेंट की जरूरत है, न वेबसाइट पर लॉगिन करने की झंझट। एलआईसी का नया व्हाट्सएप बॉट ग्राहकों को तेजी और आसानी से भुगतान करने की सुविधा दे रहा है।

LIC पॉलिसी का प्रीमियम भरना हुआ आसान

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब अपने पॉलिसीधारकों को WhatsApp के माध्यम से प्रीमियम भुगतान की सुविधा दे रहा है। यह सुविधा न केवल तेज है, बल्कि ग्राहकों को एजेंट या वेबसाइट पर बार-बार जाने की जरूरत से भी बचाती है।

अब पेमेंट है बस एक मैसेज की दूरी

डिजिटल युग में LIC ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब WhatsApp बॉट के जरिए ग्राहक घर बैठे ही अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं। इसके लिए बस एक WhatsApp नंबर सेव करना है और चैट के जरिए पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Advertisment

WhatsApp से LIC Policy Premium भरने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • LIC का WhatsApp नंबर 8976862090 अपने फोन में सेव करें।

  • WhatsApp ऐप ओपन करें और इस नंबर को सर्च करें।

  • “Hi” टाइप कर भेजें।

  • जो ऑप्शन आएंगे, उसमें से पहला ऑप्शन (प्रीमियम पेमेंट) चुनें।

  • “1” भेजें और आगे बढ़ें।

  • अब पॉलिसी नंबर और जरूरी जानकारी भरें।

  • पेमेंट के लिए Debit/Credit Card, UPI या Net Banking में से विकल्प चुनें।

  • भुगतान करें और रसीद को सेव कर लें।

LIC की डिजिटल पहुंच

LIC के पास 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड पॉलिसीधारक हैं। हर दिन 3 लाख से अधिक ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं के लिए लॉगिन करते हैं। WhatsApp जैसी सुविधा से यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

OnePlus 13s Launch: शानदार प्लस बटन के साथ आएगा OnePlus 13s, स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगा नया फोन!

Advertisment

OnePlus 13s Launch

LIC प्रीमियम भुगतान WhatsApp से LIC पेमेंट LIC policy premium pay online एलआईसी भुगतान प्रक्रिया WhatsApp LIC bot LIC payment step by step LIC premium payment WhatsApp LIC policy WhatsApp service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें