Advertisment

Loan : एक ऐसा लोन जिसकी नहीं चुकानी पड़ती किस्त, नहीं आती EMI

Loan : एक ऐसा लोन जिसकी नहीं चुकानी पड़ती किस्त, नहीं आती EMI lic policy loan without monthly emi know details vkj

author-image
deepak
Loan : एक ऐसा लोन जिसकी नहीं चुकानी पड़ती किस्त, नहीं आती EMI

LIC Policy Loan : कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में आप पर्सनल लोन लेते है, क्योंकि इस लोन को लेने में कम झंझटे यानी कुछ ही फॉर्मेलिटी करनी होती है। कुल मिलाकर पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है। पर्सनल लोन लेने के बाद आपको हर माह आने वाली EMI भरनी होती है। लेकिन एक ऐसा भी लोन होता है जिसकी आपको किस्त नहीं चुकानी होती है। और न ही इसकी EMI आती है।

Advertisment

अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

दरअसल, अगर आपके पास एलआईसी (LIC Policy Loan) की जीवन बीमा पॉलिसी है, तो आप लोन ले सकते है। एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy Loan)  से लिया गया लोन की आपको EMI नहीं चुकानी होती है। लेकिन इस लोन के लिए शर्त होती है कि कम से कम 3 साल तक उस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम जमा होना चाहिए। इसके बाद ही आप लोन लेने की पात्रता में आते है।

अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

कितना मिलता है लोन?

आर्थिक मामलों के सलाहकार के अनुसार पॉलिसी का प्रीमियम लगातार तीन साल तक जमा है तो आपकी जमा राशि का 44 फिसदी लोन मिल सकता है। उदहारण के तौर पर अगर आपने हर साल 60 हजार रूपये जमा किए तो तीन साल में आपने 1 लाख 80 हजार जमा किए है तो आपको इस जमा राशि का 44 परसेंट यानी 79,200 रुपए का लोन मिल सकता है। इस लोन पर आपको केवल 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज ही देना होता है। जो हर 6 माह में बनता है। लेकिन इस लोन की खासियत यह है कि आपको हर महीने की आने वाली EMI से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही आपके पास जब जब पैसे आए तब तब आप लोन की किस्त चुका सकते है, लेकिन इसमें वार्षिक ब्याज जुड़कर आता है।

अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

अगर नहीं चुकाया लोन?

एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy Loan)  से जब लोन लिया जाता है तो LIC आपकी बीमा पॉलिसी को गिरवी रख लेती है। और अगर ऐसे में आप लोन नहीं चुकाते है तो आपकी पॉलिसी के मैच्‍योर होने पर लोन का पैसा ब्‍याज के साथ काट लिया जाता है और बचा हुआ पैसा आपको दे दिया जाता है।

Advertisment

अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

क्या है लोन लेने की प्रक्रिया (LIC Policy Loan) 

एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy Loan) से लोन लेने के लिए आपको ओरिजिनल पॉलिसी, बैंक पास बुक की कॉपी, कैंसल चेक, आधार कार्ड कॉपी के साथ लोन फॉर्म जमा करना होता है। करीब एक हफ्ते बाद आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाता है।

EMI LIC loan personal loan lic policy life insurance corporation how to take loan on lic policy how to apply loan on lic policy how to get loan against lic policy how to get loan on lic policy interest rate on lic policy loan lic loan against policy lic loan on policy eligibility LIC policy benefits LIC Policy Loan lic policy loan kaise le Life Insurance Premium Loan against Insurance policy Loan against insurance policy interest rate Loan against insurance policy LIC Loan against LIC policy loan against lic policy in hindi Loan against LIC policy rules loan against life insurance policy loan on lic policy loan on lic policy online loan on life insurance policy Loan without EMI personal loan option
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें