Advertisment

LIC Pension Scheme : LIC की जबरदस्त स्कीम, एक बार निवेश करें और उम्र भर पाएं 1 लाख सालाना पेंशन

Life Insurance Corporation (LIC) Retirement (Pension) Scheme Plan Details; देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक, एलआईसी (LIC) ने रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है।

author-image
Bansal news
LIC's tremendous scheme

LIC's tremendous scheme

LIC Pension Scheme : देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक, एलआईसी (LIC) ने रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। इस योजना का नाम है LIC New Jeevan Shanti Plan है। यह एक एन्युटी प्लान है, जिसमें एक बार निवेश करने के बाद व्यक्ति को उम्र भर नियमित पेंशन मिलती रहती है।

Advertisment

रिटायरमेंट के बाद की चिंता खत्म

LIC के इस प्लान का उद्देश्य लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। न्यू जीवन शांति प्लान के तहत पॉलिसीधारक निवेश के साथ ही अपनी पेंशन राशि को फिक्स कर सकते हैं, जो रिटायरमेंट के बाद उन्हें जीवनभर मिलती रहती है।

दो विकल्पों के साथ आता है प्लान

इस योजना में दो विकल्प दिए गए हैं। ग्राहक अपनी जरूरत और प्राथमिकता के अनुसार इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।

  • डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ
  • डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ

कैसे मिलेगा फायदा?

अगर कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में इस योजना में 11 लाख का निवेश करता है, तो वह 5 साल की होल्डिंग अवधि के बाद सालाना लगभग 1,01,880 की पेंशन प्राप्त कर सकता है।

Advertisment
  • छह महीने की एन्युटी पर: ₹49,911
  • मासिक पेंशन: ₹8,149

न्यूनतम निवेश मात्र 1.5 लाख

इस योजना की एक और खास बात यह है कि इसमें न्यूनतम निवेश 1.5 लाख से शुरू होता है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो पूरी जमा राशि उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है। इस प्लान को जरूरत पड़ने पर सरेंडर भी किया जा सकता है।

किनके लिए है यह योजना?

इस प्लान में निवेश करने के लिए उम्र सीमा 34 से 79 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि इसमें कोई रिस्क कवर नहीं है, लेकिन पेंशन की गारंटी और रिटर्न इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो LIC का यह प्लान एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
LIC Pension Scheme LIC Jeevan Shanti Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें