नई दिल्ली। एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लाया है। एलआईसी( LIC) की इस पॉलिसी का नाम है जीवन शांति पॉलिसी । एलआईसी( LIC) की इस शानदार स्कीम के जरिए आप भी छोटे से निवेश से जिंदगी भर की कमाई कर सकते हैं। जीवन शांति पॉलिसी( jeevan shanti policy) को आप ऑनलाइन(online) और ऑफलाइन(ofline) दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। बता दें कि एलआईसी( LIC) की यह पॉलिसी रिटायरमेंट के समय एक निश्चित राशि प्राप्त करने अच्छा तरीका है। इस पॉलिसी के जरिए पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो ऑप्शन होते हैं। जिसमें पहला इमीडिएट और दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी।
इमीडिएट और डेफ्फर्ड एन्युटी के फायदे
इमीडिएट और डेफ्फर्ड एन्युटी इन दोनों ही प्लान के अलग-अलग फायदे हैं। डेफ्फर्ड एन्युटी प्लान में आपको न्यू जीवन शांति पॉलिसी लेने के पहले पेंशन लेना शुरू करना होगा। वहीं इमीडिएट में आपको पेंशन से जुड़े 7 तरह के ऑपशन मिलते हैं।
किसे मिलेगा जीवन शांति पॉलिसी का लाभ
इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए। अगर आप इस सेवा के जरिए पेंशन का तुरंत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 85 वर्ष होना चाहिए। एलआईसी( LIC) की जीवन शांति पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा जिसके बाद आपको जीवनभर इनकम मिलेगी। बता दें इस बात की गारंटी एलआईसी( LIC) भी देता है। इस पॉलिसी को आप ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं। इस योजना में आप एक बार निवेश करके जीवन भर कमा सकते हैं।
इतना करना होगा निवेश
जीवन शांति पॉलिसी में आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना जरूरी है। वहीं इस राश की कोई अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो https://www.licindia.in/getattachment/Products/Pension-Plans/Jeevan-Shanti/Sales-brochure.pdf.aspx पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।