Advertisment

LIC New Scheme: छोटे से निवेश पर हर महीने कमाई का मौका, जानें एलआईसी की शानदार पॉलिसी

LIC New Scheme: छोटे से निवेश पर हर महीने कमाई का मौका, जानें एलआईसी की शानदार पॉलिसीLIC New Scheme: Opportunity to earn every month on small investment, know LIC's great policy

author-image
Bansal News
LIC New Scheme: छोटे से निवेश पर हर महीने कमाई का मौका, जानें एलआईसी की शानदार पॉलिसी

नई दिल्ली। एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी लाया है। एलआईसी( LIC) की इस पॉलिसी का नाम है जीवन शांति पॉलिसी । एलआईसी( LIC) की इस शानदार स्कीम के जरिए आप भी छोटे से निवेश से जिंदगी भर की कमाई कर सकते हैं। जीवन शांति पॉलिसी( jeevan shanti policy)  को आप ऑनलाइन(online) और ऑफलाइन(ofline) दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। बता दें कि एलआईसी( LIC) की यह पॉलिसी रिटायरमेंट के समय एक निश्चित राशि प्राप्त करने अच्छा तरीका है। इस पॉलिसी के जरिए पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो ऑप्शन होते हैं। जिसमें पहला इमीडिएट और दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी।

Advertisment

इमीडिएट और डेफ्फर्ड एन्युटी के फायदे
इमीडिएट और डेफ्फर्ड एन्युटी इन दोनों ही प्लान के अलग-अलग फायदे हैं। डेफ्फर्ड एन्युटी प्लान में आपको न्यू जीवन शांति पॉलिसी लेने के पहले पेंशन लेना शुरू करना होगा। वहीं इमीडिएट में आपको पेंशन से जुड़े 7 तरह के ऑपशन मिलते हैं।

किसे मिलेगा जीवन शांति पॉलिसी का लाभ
इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए। अगर आप इस सेवा के जरिए पेंशन का तुरंत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 85 वर्ष होना चाहिए। एलआईसी( LIC) की जीवन शांति पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा जिसके बाद आपको जीवनभर इनकम मिलेगी। बता दें इस बात की गारंटी एलआईसी( LIC) भी देता है। इस पॉलिसी को आप ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं। इस योजना में आप एक बार निवेश करके जीवन भर कमा सकते हैं।

इतना करना होगा निवेश
जीवन शांति पॉलिसी में आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना जरूरी है। वहीं इस राश की कोई अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो https://www.licindia.in/getattachment/Products/Pension-Plans/Jeevan-Shanti/Sales-brochure.pdf.aspx पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Advertisment
Breaking News india Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi breaking business news in hindi LIC goodnews funding LIC best plan lic mp lic news lic news schemes lic premium life insurance indian insurance jeevan shantiLIC jeevan shanti lic annuty plan"banking LIC best policy jeevan shanti lic jeevan shanti LIC Jeevan Shanti Scheme lic new policy new jeevan shanti UP jeevan shanti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें