Advertisment

LIC New Scheme: मात्र 29 रुपये की बचत से मिल रहा 4 लाख कमाने का मौका, जानें क्या है एलआईसी का ऑफर

LIC New Scheme: मात्र 29 रुपये की बचत से मिल रहा 4 लाख कमाने का मौका, जानें क्या है एलआईसी का ऑफरLIC New Scheme: Opportunity to earn 4 lakhs by saving just Rs 29, know what is LIC's offer

author-image
Bansal News
LIC New Scheme: मात्र 29 रुपये की बचत से मिल रहा 4 लाख कमाने का मौका, जानें क्या है एलआईसी का ऑफर

नई दिल्ली। एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) एक बार फिर से अपने ग्रहकों के लिए नई स्कीम लाया है लेकिन इस बार यह स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। बता दें कि एलआईसी की यह खास स्कीम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। इस स्कीम का नाम एलआईसी आधार शिला प्लान है। एलआईसी की इस स्कीम में 8 से 55 साल की महिलाएं निवेश कर सकती हैं और खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं। तो आइए जानतें हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले एलआईसी के इस प्लान के बारे में

Advertisment

क्या है स्कीम
एलआईसी द्वारा महिलाओं के लिए बनाई गई इस स्कीम का नाम एलआईसी आधार शिला प्लान है। आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों देता है। लेकिन यह प्लान सिर्फ महिलाओं के लिए ही बनाया गया है इस स्कीम का लाभ महिलाएं ही ले सकती हैं। वहीं इस प्लान का लाभ वे ही महिलाएं उठा सकती हैं जिनका आधार कार्ड बना हो यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइंनेशियल मदद भी करेगा।

इतना करना होगा निवेश
LIC आधार शिला प्लान के तहत 75000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। वहीं इसकी मैच्योरिटी का समय न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल है। इस प्लान में 8 से 55 साल की महिला निवेश कर सकती है अगर आप हर साल रोजाना इसमें 29 रुपये 20 सालों तक जमा करते हैं तो आपके खाते में पहले साल 10,959 रूपए जमा हो जाएंगे। वहीं अगले साल भी आपको 10,723 रुपये देना होगा। 20 सालों तक आपके खाते में कुल 2,14,696 रुपये जमा हो जाएगे। वहीं अंत में मैच्योरिटी के समय आपको 3,9700 रूपए तक मिलेगे। हालांकि एलआईसी द्वारा यह सेवाएं केवल महिलाओं को ही दी जा रही है। एलआईसी का मुख्य उद्देश है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना इसलिए एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए यह सेवा लाई है।

आत्मनिर्भर भारत LIC Aadhaar Shila Plan LIC Aadhaar Shila Plan benefits LIC Aadhaar Shila Plan Females LIC Aadhaar Shila Plan Key Features LIC Aadhaar Shila Plan Review lic india LIC news scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें