नई दिल्ली। एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाया है। एलआईसी( LIC) की इस नई स्कीम का नाम है जीवन उमंग पॉलिसी। इस पॉलिसी में ग्राहकों को मात्र 43 रूपए जमा करने पर 27.60 लाख रुपये मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप भी एलआईसी की इस पॉलिसी का लाभ कैसे ले सकते हैं।
कौन ले सकता है पॉलिसी का लाभ
इस पॉलिसी का लाभ कम से कम 3 महीने के बच्चे और अधिकतम 55 साल का व्यक्ति ले सकता है। जीवन उमंग पॉलिसी में कम से कम 100 साल की आयु तक कवरेज मिलेगा। इस पॉलिसी के जरिए ग्राहक लोन का भी लाभ ले सकते हैं। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान अवधि 15, 20, 25 और 30 साल रखी गई है। जिसके बाद ग्राहकों को 27.60 लाख रुपये मिलेंगे।
ऐसे मिलेगा लाभ
इस पॉलिसी में हर महीने का प्रीमियम करीब 1302 रुपये तक बनता है। वहीं इसके सालाना प्रीमियम की बात करें तो इसका सालाना प्रीमियम 15,298 रूपए बनाता है। इस पॉलिसी के अनुसार निवेशक को 31वें साल के बाद से हर साल रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा। 31 साल के बाद जो रिटर्न मिलेगा वह सालाना 40,000 रुपये होगा। वहीं 100 सालों तक आपको 27.60 लाख रुपये बेनेफिट राशि के तौर पर मिलेगा।
यह मिलेंगे लाभ
यदि ग्राहक इस पॉलिसी में निवेश करता है तो उसे 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलेगा। किसी कारण से पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को एकमुश्त राशि दी जाएगी। अगर पॉलिसीधार ने प्रीमियम के खत्म होने से पहले सारी किस्ते चुका दी तो पॉलिसीधार को आसानी से न्यूनतम राशि मिल पाएगी। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए https://www.licindia.in/Products/Insurance-Plan/LICs-Jeevan-Umang पर जाकर भी देख सकते हैं।