नई दिल्ली। एलआईसी अपने ग्रहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाया है। लेकिन इस बार एलआईसी की यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो अपने बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं। एलआईसी(LIC) ने मुख्य रूप से यह स्कीम बच्चों को ध्यान में रहते हुए तैयार की है। एलआईसी(LIC) की इस शानदार स्कीम का नाम है। ‘न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान’ (LIC New Children’s Money Back Plan) तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में
पॉलिसी की खासियत
‘न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान’(LIC New Children’s Money Back Plan) की खासियत है कि इस पॉलिसी को आप बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद से अधिकतम 12 वर्ष की आयु तक ले सकते हैं। इस पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपए है वहीं अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी मिलता है। अगर किसी कारण से पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक के परिवार को बीमा राशि के साथ निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।
पॉलिसी की अवधि
एलआईसी (LIC New Children’s Money Back Plan) की अवधि मुख्य रूप से 25 वर्ष है। वहीं पॉलिसी में जब बच्चा 18 ,20 और 22 साल का हो जाता है तो उसे तीनों साल 20 हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। वहीं बच्चे के 25 वर्ष पूरे होने पर बची हुई 40 फीसदी राशि का भुगतान किया जाएगा।