Advertisment

LIC Policy: सिर्फ एक बार करें निवेश, मिलेगा एक लाख सालाना पेंशन, LIC लाया शानदार स्कीम

LIC New Jeevan Shanti Plan: LIC की न्यू जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम एन्युटी प्लान है जिसमें एक बार निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद जीवनभर ₹1 लाख तक की पेंशन पा सकते हैं। जानिए इस स्कीम की पूरी डिटेल।

author-image
anjali pandey
LIC Policy: सिर्फ एक बार करें निवेश, मिलेगा एक लाख सालाना पेंशन, LIC लाया शानदार स्कीम

LIC Policy : आज के समय हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई का एक हिस्सा भविष्य के लिए सुरक्षित रहे। इतना ही नहीं उस पर बेहतर रिटर्न भी मिले। खासकर रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी होना सबसे जरूरी होता है, ताकि जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता बनी रहे। भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ऐसी ही जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई रिटायरमेंट योजनाएं पेश करती है। इन्हीं में से एक बेहद पॉपुलर स्कीम है LIC न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan)।

Advertisment

यह एक सिंगल प्रीमियम एन्युटी प्लान है, जिसमें आप एक बार निवेश कर अपने लिए जीवनभर पेंशन की गारंटी ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम में आपको 1 लाख रुपए तक सालाना पेंशन मिल सकती है, वो भी बिना किसी जोखिम के।

ये भी पढ़ें : Snake Safety: बारिश में घर के इन 4 कोनों में सबसे ज्यादा छुपते हैं सांप, तुरंत छिड़कें ये लिक्विड, नहीं डालेंगे फिर डेरा

क्या है LIC New Jeevan Shanti Plan?

LIC न्यू जीवन शांति एक एन्युटी योजना है, जिसमें आप एकमुश्त (Single Premium) राशि का निवेश करते हैं और उसके बदले में रिटायरमेंट के बाद नियमित अंतराल पर पेंशन पाते हैं। यह योजना रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

Advertisment

एक बार निवेश, उम्रभर पेंशन

दरअसल, कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में ₹11 लाख का एकमुश्त निवेश करता है और 5 साल बाद पेंशन लेना शुरू करता है। यानी यह एक वन-टाइम इन्वेस्टमेंट पेंशन प्लान है, जिसमें व्यक्ति को:

  • सालाना पेंशन: ₹1,01,880
  • 6 महीने में: ₹49,911
  • हर महीने: ₹8,149

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल एक बार निवेश (One-Time Investment) करना होता है। इसके बाद आपको हर साल, हर छह महीने या हर महीने के आधार पर पेंशन मिलती रहती है। अगर कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में इस पॉलिसी में 11 लाख रुपये का निवेश करता है और पॉलिसी को 5 साल होल्ड करता है, तो उसे सालाना करीब ₹1,01,880 रुपये की पेंशन मिलेगी।

  • छह महीने में मिलने वाली पेंशन: 49,911
  • हर महीने मिलने वाली पेंशन: 8,149
  • दो ऑप्शन: सिंगल और जॉइंट लाइफ
Advertisment

इस पॉलिसी में दो विकल्प दिए गए हैं

Deferred Annuity for Single Life -इसमें सिर्फ एक व्यक्ति को पेंशन मिलती है।

Deferred Annuity for Joint Life - इस विकल्प में पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलता है।

इससे यह योजना अकेले और दंपति दोनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनती है।

कौन ले सकता है यह पॉलिसी?

  • न्यूनतम आयु: 30 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 79 वर्ष
  • न्यूनतम निवेश राशि: ₹1.5 लाख
  • अधिकतम निवेश सीमा: कोई लिमिट नहीं
Advertisment

इस स्कीम की प्रमुख खूबियां

  • एक बार निवेश कर जीवनभर पेंशन की सुविधा
  • निवेश पर आकर्षक एन्युटी रेट
  • पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है
  • मृत्यु की स्थिति में पूरी राशि नॉमिनी को ट्रांसफर
  • जीवनभर की वित्तीय सुरक्षा और शांति

सरेंडर और डेथ बेनिफिट

अगर भविष्य में पॉलिसीधारक को पॉलिसी की जरूरत नहीं रहे, तो वह इसे सरेंडर भी कर सकता है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पूरी जमा राशि उसके नामांकित व्यक्ति (Nominee) को लौटा दी जाती है।

ये भी पढ़ें : गुड़हल में नहीं आ रहे फूल ? तो बारिश में अपनाएं ये देसी जुगाड़, फूलों से लद जाएगा पौधा

LIC Pension Plan LIC One Time Investment LIC New Jeevan Shanti Plan LIC New Jeevan Shanti one-time investment LIC plan lifetime pension policy LIC annuity plan retirement plan India LIC single premium pension plan LIC पेंशन योजना न्यू जीवन शांति प्लान एलआईसी रिटायरमेंट स्कीम एक बार निवेश योजना LIC सालाना पेंशन एलआईसी जीवनभर पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें