Advertisment

LIC Yuva Credit Life Plan: युवाओं की दूर होगी लोन चुकाने की टेंशन, मात्र इतने हजार रुपये में मिलेगा 50 लाख का कवर

LIC Yuva Credit Life Plan: एलआईसी आए दिन आम जनता के लिए कोई न कोई योजना लाता है। एलआईसी ने हाल ही में युवाओं के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है।

author-image
Kalpana Madhu
LIC Yuva Credit Life Plan

LIC Yuva Credit Life Plan

LIC Yuva Credit Life Plan: एलआईसी आए दिन आम जनता के लिए कोई न कोई योजना लाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में युवाओं के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है।

Advertisment

जिसका लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उठाया जा सकता है।

बता दें की खास बात यह है कि यह लोग भुगतान के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही न्यूनतम 50 लाख तक का कवरेज प्रदान करता है।

यहाँ हम बात कर रहे हैं युवा क्रेडिट लाइफ प्लान/डीजी क्रेडिट लाइफ प्लान की जो युवाओं के लिए एक बढ़िया स्कीम है। डीजी क्रेडिट लाइफ प्लान ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

कौन खरीद सकता है ये स्कीम ?

यह प्लान पूरी तरह से नॉन-पार (non-par), नॉन-लिंक्ड (non-linked), लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है। हालांकि, इसमें डेथ बेनिफिट पॉलिसी (death benefit policy) पीरियड के साथ घटता जाता है।

Advertisment

इस प्लान के तहत मिनिमम इंश्योर्ड एमाउंट 50 लाख रुपये और मैक्सिमम इंश्योरेंस एमाउंट 5 करोड़ रुपये है। 18 से 45 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकता है।

इस प्लान की मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 75 साल है।

कितने तरह का होता है प्रीमियम?

इस प्लान के तहत 4 तरह के प्रीमियम की सुविधा दी गई है। इसमें सिंगल, 5 साल तक प्रीमियम, 10 साल तक प्रीमियम और 15 साल तक का प्रीमियम शामिल है।

Advertisment

प्रीमियम पॉलिसी टर्म पर निर्भर करेगा। यानी आप कितने साल के लिए इस प्लान को ले रहे हैं। सिंगल प्रीमियम सुविधा को छोड़कर प्रीमियम का भुगतान सालाना या छमाही के आधार पर करना होगा।

सिंगल प्रीमियम: 5 से 30 साल की पॉलिसी टर्म के लिए

5 साल तक प्रीमियम: 10 से 30 साल की पॉलिसी टर्म के लिए

10 साल तक प्रीमियम: 15 से 30 साल की पॉलिसी टर्म के लिए

15 साल तक प्रीमियम: 25 से 30 साल की पॉलिसी टर्म के लिए

पॉलिसी की खास बातें

अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी होल्डर जो लोन लिया था, उसे इस पॉलिसी से मिली रकम से चुकाया जाएगा। लोन की रकम चुकाने की जिम्मेदारी पॉलिसी होल्डर के परिवार के सदस्यों की नहीं होगी।

अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु नहीं होती है और पॉलिसी अवधि पूरी हो जाती है तो पॉलिसी होल्डर को कुछ भी रकम नहीं मिलेगी। यानी इसमें मैच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं हैं।

Advertisment

अगर कोई शख्स पॉलिसी सरेंडर करता है तो उसे एलआईसी के नियमानुसार रकम वापस की जाएगी।

इस पॉलिसी में किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाएगा।

इसे कहां से खरीदें?

इस प्लान को ऑफलाइन (offline) के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।युवा लोग LIC (lic)  की किसी भी शाखा में जाकर या एजेंट के माध्यम से क्रेडिट लाइफ खरीद सकते हैं।

वहीं, डिजी क्रेडिट लाइफ प्लान सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट(official website) licindia.in पर जाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Packages: मात्र 873 में जगन्नाथ, गंगासागर, काशी विश्वनाथ और रामलला के करें दर्शन, सफर में खाने की भी मिलेगी सुविधा

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में इतने हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

LIC Yuva Credit Life Plan
Advertisment
चैनल से जुड़ें