Advertisment

बेटियों के लिए यहां करें निवेश, खत्म होगी शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख रुपये

बेटियों के लिए यहां करें निवेश, खत्म होगी शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख रुपये

author-image
News Bansal
बेटियों के लिए यहां करें निवेश, खत्म होगी शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख रुपये

LIC Kanyadan Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बेटियों की शादी के लिए नई स्कीम लेकर आया है। इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। क्योंकि इस पॉलिसी में आपको मोटा फंड मिल सकेगा, इसके तहत आपको रोजाना 121 रुपये जमा करने होंगे और 25 साल बाद आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे।

Advertisment

दरअसल, हम LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) की बात कर रहे हैं। अगर आप एआईसी कन्‍यादान पॉलिसी लेते हैं तो इसमें आपको रोजाना 121 रुपये जमा करना होगा, यानी की महीने में आपको करीब 3600 रुपये जमा करने होंगे। जब 25 साल बाद आपकी पॉलिसी पूरी होगी तो इसके तहत आपको अपनी बेटी के कन्यादान के लिए 24 लाख रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में डेथ बेनेफिट्य भी शामिल हैं।

डेथ बेनेफिट भी शामिल

आसान भाषा में समझें तो पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीहोल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो बाकी प्रीमियक का भुगतान परिवार के अन्य सदस्य को नहीं करना होगा। ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा।

कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए इतनी आयु जरूरी

अगर आप अपनी बेटी के कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 30 साल होना जरुरी है। इसके साथ ही बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरुरी है।

Advertisment

पॉलिसी के जरूरी प्वाइंट्स

- 25 साल के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है।
- 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
- रोजाना 121 रुपये या महीने में करीब 3600 रुपये जमा करना होगा।
- बीमाधारक की आकस्मिक निधन होने पर परिवार को नहीं देना होगा प्रीमियम।
- पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे।
- पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
- बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है।
- पॉलिसी 25 साल के लिए है, प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा।

Bansal News bansal mp today news bansal mp today LIC kanyadan LIC Kanyadan Policy Bansal Group News bhartiya jivan bima bima 27 lakh shadi ke liye paise Daughters marriage kanyadan policy lic bima shadi ke liye paise
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें