Advertisment

LIC Jeevan Pragati Plan: मात्र 200 रुपये की बचत दिला सकती है आपको 28 लाख, जानिए कैसे

LIC Jeevan Pragati Policy Details: LIC आपके लिए ऐसी बीमा पॉलिसियां लाता रहता है जो लाइव कवर और भारी रिटर्न दोनों प्रदान करती हैं.

author-image
Kalpana Madhu
LIC Jeevan Pragati Plan: मात्र 200 रुपये की बचत दिला सकती है आपको 28 लाख, जानिए कैसे

LIC Jeevan Pragati Policy Details: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए ऐसी बीमा पॉलिसियां लाता रहता है जो लाइव कवर और भारी रिटर्न दोनों प्रदान करती हैं.

Advertisment

यही कारण है कि दशकों बाद भी कोई भी निजी बीमा कंपनी LIC की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने के करीब भी नहीं है.

LIC जीवन प्रगति पॉलिसी की तरह तुलनात्मक रूप से अल्पकालिक योजनाएं (Comparatively Short) भी चलाती है.

ऐसे इकठ्ठा होगा 28 लाख का फंड

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)  की इस खास जीवन प्रगति पॉलिसी लेने वाले को निवेश पर बेहतरीन रिटर्न के साथ लाइफटाइम की सुरक्षा भी मिलती है. इस स्कीम के तहत जमा होने वाले फंड का गणित देखें तो अगर कोई भी पॉलिसी धारक हर रोज 200 रुपये के हिसाब से इस स्कीम में निवेश करता है तो महीने में वो 6000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करता है.

Advertisment

इस लिहाज से सालाना जमा होने वाली रकम 72,000 रुपये होगी. अब इस स्कीम में 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 14,40,000 रुपये का निवेश करेंगी. वहीं, आपको सारे फायदे मिलाते हुए करीब 28 लाख रुपये का फंड मिलेगा.

एलआईसी जीवन प्रगति की खास बातें

LIC जीवन प्रगति प्लान के अंतर्गत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है. ऐसे में इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट कर दिया जाता है.

समझें गणित

इस योजना के तहत अगर किसी ने 4 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी है तो 5 साल बाद बीमा राशि 5 लाख रुपये हो जाएगी. 10 से 15 साल बाद यह 6 लाख रुपये और 20 साल बाद यह रकम 7 लाख रुपये हो जाएगी.

Advertisment

इस पॉलिसी का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जिनकी उम्र 12 से 45 साल के बीच है. न्यूनतम बीमा राशि 1.5 लाख रुपये है; अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें