Advertisment

LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO

LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO lic-ipo-these-people-will-get-discount-in-ipo

author-image
Bansal Desk
LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO

नई दिल्ली। अगर आप शेयर मार्केट में इंट्रस्ट रखते हैं तो आपने एलआईसी के आईपीओ के बारे में जरूर सुना होगा और अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर हैं तो ये वीडियो आपके लिए बहुत काम की रहने वाली है।

Advertisment

कब आएगा आईपीओ

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। आईपीओ 11 मार्च 2022 को आ सकता है। इसमें एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स  के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व रखा गया है। एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स के साथ अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों को भी आईपीओ में छूट मिलेगी। एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि इस योजना के बीमाधारक एलआईसी के आईपीओ में छूट के हकदार होंगे।

आईपीओ ने एलआईसी के 26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। लेकिन केवल वही पॉलिसीहोल्डर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका पैन पॉलिसी से जुड़ा होगा और जिनके पास डीमैट अकाउंट होगा। अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है तो 28 फरवरी तक अपना पैन पालिसी से लिंक करवा लें

सरकार ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) को एलआईसी आईपीओ का ड्राफ्ट सौंप दिया। ड्राफ्ट के अनुसार, एलआईसी के कुल 632 करोड़ शेयर होंगे, इनमें से करीब 31.6 करोड़ शेयर आईपीओ में बेचे जाएंगे।

Advertisment

आने वाले हैं ये आईपीओ

जिन कंपनियों के आईपीओ को सेबी से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन वे अभी इंतजार कर रही हैं, उनमें डेल्हीवेरी (Delhivery), ग्लोबल हेल्थ (Global Health), केवेंटर एग्रो (Keventer Agro) एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma), स्टरलाइट पावर (Sterlite Power), वीएलसीसी (VLCC), वन मोबिक्विक (One Mobikwik) और गो एयरलाइंस (Go Airlines) शामिल हैं।

Share Market IPO LIC LIC IPO Stock Market Stocks Finance shares lic policy share market basics latest share market news how can lic policy holder can apply for lic ipo how to apply for lic ipo ipo lic lic company stock market lic ipo complete details lic ipo date lic ipo details lic ipo expected share price lic ipo ki jankari lic ipo kya hai lic ipo lot size lic ipo price lic ipo share price lic policy holder lic share market lic share price lic valuation share price of lic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें