LIC IPO से जुड़ी बहुत बड़ी खबर है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में 20% विदेशी निवेश (Foreign investment) की मंजूरी दे दी है। इस बदलाव के बाद अब एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO)में भी विदेशी निवेशक (Foreign investors) 20% तक निवेश कर पाएंगे। LIC IPO को लेकर माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी डेट घोषित की जाएगी।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने वित्त मंत्रालय से विचार लेने के बाद LIC में FDI की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई।
LIC IPO पूरी तरह से है OFS
LIC IPO पूरी तरह से OFS है। इसमें मिलने वाला पूरा पैसा सरकार के पास जाएगा। इस IPO से LIC को एक भी रूपए नहीं मिलेगा। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। वर्तमान में सबसे बड़ा IPO का रिकार्ड पेटीएम के पास है।
LIC IPO Update: सस्ते रेट में चाहिए LIC के शेयर तो 28 फरवरी से पहले कर ले यह जरूरी काम