Advertisment

LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करने का मौका, जानें अंतिम तारीख

LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करने का मौका, जानें अंतिम तारीख

author-image
News Bansal
LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करने का मौका, जानें अंतिम तारीख

भोपाल: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी कंपनी है। अब LIC अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दे रही है, जिसके अनुसार बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि एलआईसी ने इसके लिए पॉलिसीधारकों को 6 मार्च, 2021 तक का ही समय दिया है, कि इस दौरान पॉलिसीधारक किसी कारणवश चूक गए प्रीमियम यानी किस्त का भुगतान कर सकते हैं।

Advertisment

2000 रुपये कम चुकाना होगा विलंब शुल्क

LIC से मिली जानकारी के अनुसार इस सुविधा के तहत ग्राहकों को विलंब शुल्क के तौर पर 20 फीसदी या 2000 रुपये कम राशि चुकानी होगी। 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की सालाना किस्त में 25 फीसदी की रियायत मिलेगी। हालांकि पिछले साल भी LIC ने ऐसी ही एक मुहिम चालू की थी। जिसका लाभ स्वास्थ्य जांच की जरूरत वाली पॉलिसी को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के ग्राहक ले सकते हैं।

कोरोना के समय किस्त नहीं भरने वालों को मिलेगा फायदा

देशभर में LIC की करीब 33 करोड़ बीमा पॉलिसी अस्तित्व में है। इसके लिए LIC ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। LIC ने अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है जिनमें विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है। ग्राहक को इसके लिए आवेदन देना होगा और कोरोना महामारी तथा बीमाधारक के स्वास्थ्य संबंधी कुछ सामान्य सवास पूछने के बाद पॉलिसी बहाल करने की कवायद शूरू कर दी जाएगी। इस अभियान का सबसे बड़ा फायदा उन बीमाधारकों को मिलेगा जो कोरोना के मुश्किल समय में किस्त नहीं भर पाए हैं।

LIC lic premium lic policy LIC Customers LIC gives big gift LIC Policy holders lic premium last date lic premium pay online life insurance company
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें