Advertisment

LIC Women Scheme: LIC की ये योजना हर महीने देगी 7000 रुपये, बस ऐसे करें शुरुआत

LIC Women Scheme : LIC बीमा सखी योजना से महिलाएं हर महीने 6000-7000 रुपये तक कमा सकती हैं। जानें, कौन कर सकता है आवेदन और कैसे शुरू करें यह काम।

author-image
anjali pandey
LIC Women Scheme: LIC की ये योजना हर महीने देगी 7000 रुपये,  बस ऐसे करें शुरुआत

LIC Women Scheme: आज के समय में महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं और आत्मनिर्भर बनने के लिए नए अवसर तलाश रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार और विभिन्न संस्थाएं कई योजनाएं चला रही हैं, जिनसे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। ऐसी ही एक पहल है LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की खास योजना, जिसके जरिए महिलाएं हर महीने 6000 से 7000 रुपये तक कमा सकती हैं।

Advertisment

क्या है LIC की यह योजना?

LIC ने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए ‘बीमा सखी’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा सेवाओं से जोड़ने और रोजगार का अवसर दिया जाता है। चुनी गई महिलाओं को बीमा से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे अपने गांव या आसपास के इलाकों में लोगों को बीमा के बारे में जागरूक कर सकें।

ये भी पढ़ें; Aaj ka Rashifal: मेष को निवेश में होगा लाभ, मिथुन को मिलेगी नौकरी; पढ़ें वृष-कर्क का दैनिक राशिफल

कौन बन सकता है बीमा सखी?

इस योजना के लिए ज्यादा पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं है। बेसिक शिक्षा और समझ होने पर महिलाएं इस पहल का हिस्सा बन सकती हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिलाएं अपने ही गांव में काम शुरू कर सकती हैं।

Advertisment

बीमा सखी का काम क्या होगा?

  • ग्रामीण लोगों को बीमा योजनाओं की जानकारी देना
  • फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंटेशन में मदद करना
  • क्लेम प्रोसेस के दौरान सहायता प्रदान करना
  • लोगों को बीमा योजनाओं से जोड़ना

जितने अधिक लोग उनके माध्यम से बीमा पॉलिसी लेंगे, उतना ही कमीशन और आय बढ़ती जाएगी।

कमाई कितनी हो सकती है?

इस योजना में काम कर रहीं कई महिलाएं हर महीने 6000 से 7000 रुपये तक कमा रही हैं।

Advertisment

जितनी ज्यादा पॉलिसी वे बेचेंगी और लोगों को जोड़ेंगी, उतनी ही उनकी कमाई बढ़ेगी।

यह घर बैठे पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम के तौर पर किया जा सकता है।

इस योजना के फायदे

  • महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता मिलती है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जैसी जरूरत को पहुंचाने में मदद मिलती है।
  • कम पढ़ाई-लिखाई वाली महिलाएं भी इससे जुड़ सकती हैं।
  • कमीशन आधारित कमाई का अवसर मिलता है।

कैसे करें शुरुआत?

  • अपने नजदीकी LIC ब्रांच पर संपर्क करें।
  • वहां पर बीमा सखी योजना के बारे में जानकारी लें।
  • आवेदन और ट्रेनिंग के बाद आप अपने गांव में काम शुरू कर सकती हैं।
Advertisment

यह योजना उन महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है, जो गांव में रहते हुए कमाई करना और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। इसके जरिए महिलाएं न सिर्फ अच्छी आमदनी कमा सकती हैं, बल्कि दूसरों को बीमा सुरक्षा भी दिला सकती हैं।

ये भी पढ़ें; भिलाई स्टील प्लांट को 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस: नगर निगम ने दी 30 दिन की मोहलत, सर्वे के लिए IIT से संपर्क

lic scheme for women बीमा सखी योजना LIC Bima Sakhi Yojana LIC बीमा सखी योजना LIC Monthly Income Plan LIC Women Scheme LIC commission job rural women income बीमा योजना से कमाई earn 7000 per month LIC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें