Advertisment

LIC New Jeevan Shanti: सिर्फ एक बार लगाएं पैसा और जिंदगीभर मिलेगी इतने लाख की पेंशन, जानें इस धांसू स्कीम की डिटेल्स

LIC New Jeevan Shanti Policy:  हर शख्स अपनी कमाई से बचत करते हुए ऐसी जगह निवेश करता है, जिससे बुढ़ापे में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

author-image
Kalpana Madhu
LIC New Jeevan Shanti: सिर्फ एक बार लगाएं पैसा और जिंदगीभर मिलेगी इतने लाख की पेंशन, जानें इस धांसू स्कीम की डिटेल्स

LIC New Jeevan Shanti Policy:  हर शख्स अपनी कमाई से बचत करते हुए ऐसी जगह निवेश करता है, जिससे बुढ़ापे में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। साथ ही रेगुलर इनकम होती रहे।

Advertisment

इस परेशानी को हल करने के लिए LIC द्वारा कई बीमा प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जो पेंशन की निश्चित गारंटी देते हैं। अगर आप कोई सेविंग नहीं करेंगे तो बुढ़ापे में आपको दूसरे के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा।

आज हम आपको LIC के नए जीवन पॉलिसी प्लान की तमाम जानकारी डिटेल में शेयर करेंगे जिससे आप अपने पैसे सेव कर सकते हैं।

कितने पैसे लगाने पर मिलेगी कितनी पेंशन

अगर आपने 45 साल की उम्र में इस स्कीम में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 74,300 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन चालू कराते हैं तो इसकी रकम बढ़ जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं। आप रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर भी हासिल कर सकते हैं।

Advertisment

सिंगल और जॉइंट प्‍लान

न्‍यू जीवन शांति प्‍लान में निवेश के दो विकल्‍प दिए जाते हैं, पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ।

अगर आप 'डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ' (Deferred Annuity for Single Life) वाले प्‍लान में निवेश करते हैं तो आपको डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर मिलती है और आपकी मृत्‍यु के बाद आपके नॉमिनी को निवेश किया गया पैसा वापस कर दिया जाता है।

क्या होनी चाहिए आयु सीमा?

LIC की इस पॉलिसी के लिए 30 से 79 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं मिलता है। हालांकि इस प्लान में मिलने वाले फायदे इसको लोगों के लोकप्रिय बना दिए हैं।

Advertisment

कंपनी ने इसे खरीदने के लिए दो ऑप्शन दिए हैं। इनमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है। आप इसमें चाहें, तो सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन को चुन सकते हैं।

जीवनभर पेंशन की गारंटी वाला प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान मौजूद हैं। LIC के रिटायरमेंट प्लान तो खासे पॉपुलर हैं, जो रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए खासतौर पर पेश किए गए हैं।

बात करें एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan), तो बता दें कि ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है। आप हर साल 1,00,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं, वो भी जीवनभर के लिए।

Advertisment

ऐसे मिल सकती है हर साल 1 लाख रुपए पेंशन 

अगर कोई 55 साल का व्यक्ति LIC New Jeevan Shanti प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है, तो फिर पांच साल के लिए ये होल्ड रहेगा और 60 साल के बाद से हर साल आपको 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package Benefits: अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो जान ले इन सुविधाओं के बारे में, मिलेगा ये बेनिफिट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें