हाइलाइट्स
-
LIC जीवन आनंद पॉलिसी बड़ा फंड बनाने के लिए बेहतर स्कीम
-
LIC Jeevan Anand स्कीम में कम प्रीमियम के साथ ज्यादा रिटर्न
-
मैच्योरिटी पीरियड कम से कम 15 साल और अधिकतम 35 साल
LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस सेक्टर में काफी लोकप्रिय है। लोग सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न के लिए एलआईसी इंश्योरेंस या पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) है, जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह मिलता है 25 लाख का रिटर्न
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से चलाई जा रही LIC Jeevan Anand Policy में निवेश करके आप 25 लाख रुपए तक का शानदार रिटर्न कमा सकते हैं इसके लिए आपको इस पॉलिसी में प्रतिदिन 45 रुपए निवेश करना होगा जो हर महीने के हिसाब से 1,358 रु और साल के हिसाब से 16,300 होते हैं।
यह निवेश आपको 15 से 35 सालों तक करना होगा। आप द्वारा 35 सालों में निवेश की गई कुल राशि 5,75,500 होती है लेकिन पॉलिसी के तहत अगर आप 35 साल तक निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद कंपनी की तरफ से आपको 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
मैच्योरिटी के बाद पॉलिसीहोल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए मिलेगा। यह बोनस उन्हें पॉलिसी में जमा राशि के अतिरिक्त मिलेगा।
इस पॉलिसी में होते है 4 तरह के राइडर्स
एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर (Accidental Death and Disability Rider)
एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर (Accident Benefit Rider)
न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और (New Term Insurance Rider and)
न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर (New Critical Benefit Rider)
इस स्कीम में ये बेनेफिट भी शामिल
जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीहोल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं।
इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं।
डेथ बेनेफिट की बात करें, तो अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा।
LIC Jeevan Anand Policy का ये है कैलकुलेशन
इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आपको 25 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको इस योजना में रोज केवल 45 रुपये जमा करना होगा।
यह एक तरह का लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें आपको 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होता है।
अगर आप इस पॉलिसी में 35 साल तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपये रुपये होगा। इस पॉलिसी में आप सालाना लगभग 16,300 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : CRPF Bharti 2024: खुशखबरी! सीआरपीएफ में सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं ऑफिसर पोस्ट की शानदार नौकरी, 70000 है मंथली सैलरी