/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iD7TRg2K-nkjoj.webp)
LIC Best Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर ऐसी पॉलिसियां लॉन्च करता है जो न सिर्फ निवेशकों को सुरक्षा देती हैं, बल्कि शानदार रिटर्न और लंबा कवरेज भी देती है। कुछ पॉलिसियों में तो 100 साल तक का कवर मिलता है और हर साल या महीने में नियमित आय का विकल्प भी मौजूद है। इसी बीच आज हम आपको LIC की ऐसी ही 5 खास योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमें इन्वेस्ट कर आपको अच्छा प्रॉफिट होगा।
[caption id="attachment_866285" align="alignnone" width="1056"]
कमाल की है LIC की ये 4 योजनाएं[/caption]
1. LIC जीवन शिरोमणि पॉलिसी
यह एक गैर-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है, जिसे खासतौर पर हाई-इनकम ग्रुप के लिए डिज़ाइन किया गया है। अगर आप 1 करोड़ रुपए का सम एश्योर्ड लेते हैं, तो न्यूनतम मासिक प्रीमियम करीब ₹94,000 बनता है। इसमें सिर्फ 4 साल तक प्रीमियम भरना होता है। प्रीमियम भुगतान विकल्प मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक है।
2. LIC जीवन आनंद पॉलिसी
यह एक टर्म प्लान है जो कम निवेश में बेहतरीन रिटर्न देता है। ये आपको कम प्रीमियम में बेहतरीन रिटर्न देती है। इसमें आप रोजाना केवल 45 रुपए का निवेश करके भविष्य में 25 लाख रुपए तक का फंड बना सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो 1,358 प्रति माह में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जिसे आप सालाना, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर जमा कर सकते है। इस पॉलिसी में बोनस का भी लाभ मिलता है। इसकी न्यूनतम अवधि 15 साल की रखनी होगी ताकि पूरी सुविधाएं मिल सकें।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने की कीमत में लगातार गिरावट, चांदी रही स्थिर; पढ़ें आज का सोने-चांदी भाव
3. LIC जीवन आजाद पॉलिसी
यह एक गैर-लिंक्ड और गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बीमा योजना है, जो सिंगल पेमेंट में लाभ देती है। पॉलिसी की अवधि 15 से 20 साल की होगी। न्यूनतम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए और अधिकतम 5 लाख रुपए है। इसमें बच्चों के नाम पर भी पॉलिसी ली जा सकती है जो 90 दिन से 50 साल तक की है।
4. LIC जीवन उमंग पॉलिसी
यह एक पूर्ण जीवन बीमा योजना है, जो सुरक्षा के साथ-साथ हर साल निश्चित आय देती है। प्रीमियम भरने की अवधि पूरी होने के बाद हर साल मिलता है 8% सम एश्योर्ड। पॉलिसी में 100 साल तक का कवरेज मिलता है। इसकी प्रीमियम अवधि 15, 20, 25 या 30 साल है। यह योजना 3 साल से 55 साल तक की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है।
इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जीवन सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक मजबूती भी देती हैं। अगर आप कम जोखिम में लंबे समय तक सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, तो ये LIC स्कीमें आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें