Libra Weekly Horoscope 24-30 March 2025 Tula Rashi Saptahik Rashifal: राशि चक्र की सातवीं राशि तुला के लिए नया सप्ताह सूर्य की चाल का साथ मिलेगा. इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त होंगे ।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं, कि इस सप्ताह आपके लिए कौन सी तारीखें लकी और अनलकी (Lucky Date) रहेंगी। साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह आपका करियर (Career) , विवाह (Vivah) , आर्थिक(Arthik) , स्वास्थ्य राशिफल (Health) कैसा रहेगा। पढ़ें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Saptahik Rashifal)।
तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope 2025)
तुला राशि का स्वास्थ्य राशिफल (Tula Rashi Health Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह सेहत की बात करें तो आपका और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह के समान ही रहेगा। यानी इसमें कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
तुला राशि का करियर (Tula Rashi Career Rashifal)
24 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह आपको परिश्रम करने की सलाह दे रहा है। आपको भाग्य से ज्यादा मेहनत पर यकीन करना होगा।
तुला राशि का भाग्य (Tula Rashi Kismat Weekly Horoscope)
तुला राशि वालों का भाग्य इस सप्ताह कमजोर रहेगा। आपकी कुंडली के भाव में कमजोर मंगल के कारण आपको भाग्य के सहारे नहीं बैठना है। हालांकि संतान से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है।
तुला राशि की लकी डेट (Lucky Date)
तुला राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी। आपके लिए 24, 25 और 26 मार्च की दोपहर तक का समय शुभकारी रहेगा। इसके अलावा आपको इस सप्ताह 29 और 30 मार्च को सतर्क रहना होगा।
तुला राशि के लिए उपाय (Tula Rashi ke Upay)
ज्योतिष् के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वाले यदि प्रतिदिन प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे तो इनके लिए अच्छा होगा।
तुला राशि का लकी शुभ दिन
तुला राशि वाले इस सप्ताह बुधवार को कोई काम करेंगे तो उनके लिए शुभ फल मिलने के योग बन सकते हैं।