Advertisment

LGM Movie Release: फिल्मी पिच पर धूम मचाने जा रहे है MS धोनी, 28 जुलाई को रिलीज होगी LGM

एमएस धोनी जल्द ही क्रिकेट के गलियारे से निकलकर फिल्म की पिच पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे है यहां पर जल्द ही फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

author-image
Bansal News
LGM Movie Release: फिल्मी पिच पर धूम मचाने जा रहे है MS धोनी, 28 जुलाई को रिलीज होगी LGM

LGM Movie Release: क्रिकेट के सितारे एमएस धोनी जल्द ही क्रिकेट के गलियारे से निकलकर फिल्म की पिच पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे है यहां पर जल्द ही फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है वहीं फिल्म में क्रिकेटर एमएस धोनी भी कैमियो में नजर आएंगे।

Advertisment

पत्नी साक्षी के साथ धोनी ने बनाई फिल्म

आपको बताते चलें, एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट्स की शुरुआत की है। जहां पर इस बैनर के तले बनी फिल्म पहली फिल्म ‘LGM’ (लेट्स गेट मैरिड) एक तमिल फिल्म है जिसे 28 जुलाई को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में हरीष कल्याण और इवाना लीड रोल में नजर आएंगे तो वहीं पर अलावा एक्ट्रेस नादिया, योगी बाबू और मिर्ची विजय सपोर्टिंग रोल में होंगे। आपको फिल्म के निर्देशन की बात की जाए तो, रमेश थमिलमानी ने किया है।

धोनी के फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड

आपको बताते चलें, फिल्म को लेकर जहां पर फैंस एक्साइटेड दिखाई दे रहे है तो वहीं पर फिल्म की कहानी एक फैमिली मैन पर बेस्ड है जिसमें लीड एक्टर अपनी फ्यूचर वाइफ और मां के बीच में बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। रोमांस, कॉमेडी और ट्विस्ट से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

yogi babu,vijay,tamil,ramesh thamilmani,ms dhoni,lgm,Ivana,Harish Kalyan,get married,Dhoni

Advertisment
Dhoni ms dhoni tamil Vijay harish kalyan ivana get married lgm ramesh thamilmani yogi babu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें