Advertisment

छत्तीसगढ़ के रायपुर में LGBTQ समुदाय ने निकाला प्राइड मार्च: आजादी के लगाए नारे, कहा- हर किसी को मिलना चाहिए समान अधिकार

LGBTQ Rally in Raipur: रायपुर में LGBTQ समुदाय ने निकाला प्राइड मार्च, आजादी के लगाए नारे, कहा- हर किसी को मिलना चाहिए समान अधिकार

author-image
Harsh Verma
LGBTQ-Rally-in-Raipur

LGBTQ Rally in Raipur: राजधानी रायपुर में रविवार को LGBTQ समुदाय ने अपने अधिकारों के लिए प्राइड मार्च निकाला। इस मौके पर समुदाय के सदस्यों ने आजादी के नारे लगाए और बैनर-पोस्टर पर लिखा, "मोदीजी, MARRIAGE EQUALITY कब दोगे?"

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा: प्रदेश के 8 विभागों में 3,737 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए खास अवसर

यह प्राइड मार्च (LGBTQ Rally in Raipur) भारत माता चौक से शुरू होकर तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव तक पहुंचा। तेज धूप के बावजूद लोगों में उत्साह देखने को मिला। सड़कों पर ट्रांसजेंडर्स, लेसबियन, गे और बायसेक्सुअल लोग नाचते-गाते नजर आए।

आयोजन को दिया गया क्वीर प्राइड मार्च का नाम 

इस आयोजन को क्वीर प्राइड मार्च का नाम दिया गया, जिसे क्वीरगढ़ संगठन और मितुवा संकल्प समिति ने आयोजित किया। इस मार्च में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लोगों के साथ-साथ महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों से भी लोग शामिल हुए।

publive-image

मरीन ड्राइव में क्वीर प्राइड मार्च के दौरान विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर LGBTQ समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले लगाते और थिरकते हुए नजर आए। सड़क पर एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति लॉन्ग गाउन में वॉक करते हुए भी दिखाई दिए।

सभी को आजादी और अपनी पसंद से जीने का अधिकार: सिद्धांत 

इस प्राइड मार्च के आयोजक टीम के सदस्य सिद्धांत ने बताया कि हम लगभग 6 सालों से अपने अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। सभी को आजादी और अपनी पसंद से जीने का अधिकार होना चाहिए। समान अधिकार और अवसर हर किसी को मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी जेंडर से हो या जेंडर माइनॉरिटी समुदाय से।

ऐसे आयोजन कर समाज को जागरूक कर रहे: सिद्धांत
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से आए लोगों ने प्राइड मार्च में भाग लिया। 

सिद्धांत ने कहा कि जब कोई लड़का थोड़ी लिपस्टिक या ज्यादा मेकअप करता है, तो लोग भद्दे कमेंट करते हैं। पीछे से उसे "छक्का" और "मीठा" कहा जाता है। यदि कोई लंबे बाल रखता है या काजल लगाता है, तो उसके लिए अनगिनत सवाल किए जाते हैं। इन सवालों का जवाब हम व्यक्तिगत रूप से नहीं दे सकते, इसलिए हम हर साल ऐसे आयोजन कर समाज को जागरूक कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री से विवाह समानता की मांग

हाथों में तख्तियां लेकर नारों के माध्यम से समाज को संदेश देते लोग।

अपने हक और अधिकारों की मांग को लेकर समुदाय के लोग बैनर-पोस्टर लेकर खड़े थे, जिनमें "लव इज लव" और प्रधानमंत्री से विवाह समानता की मांग का संदेश लिखा था। इस मार्च में लोग इंद्रधनुषी रंग के बड़े झंडे भी लेकर चल रहे थे।

LGBTQ समुदाय का क्या मतलब है?

The truth about common LGBTQ misconceptions | CNN

  • L: लेस्बियन (महिलाएं जो अन्य महिलाओं के प्रति आकर्षित होती हैं)
  • G: गे (पुरुष जो अन्य पुरुषों के प्रति आकर्षित होते हैं)
  • B: बायसेक्सुअल (जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के प्रति आकर्षित होते हैं)
  • T: ट्रांसजेंडर (जो लोग अपने जन्म के लिंग से भिन्न पहचान रखते हैं)
  • Q: क्वीर (एक समावेशी शब्द, जिसका उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो पारंपरिक लिंग और यौन पहचान के अंतर्गत नहीं आते)

यह भी पढ़ें: CG Festival Special Trains: छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें