/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Letter-To-PM-Modi-Doctor-Damodar-Jain-Basant-Panchami-School-Day-PM-Modi-Birthday-hindi-news.webp)
प्रधानमंत्री जी के नाम खुला पत्र
प्रति,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार
प्रधानमंत्री कार्यालय
नई दिल्ली, भारत
विषय - बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस के रूप में मनाने की स्वीकृति प्रदान करने बाबत
प्रदेश के रचनात्मक शिक्षकों की ओर से आपको सादर प्रणाम !
मान्यवर,
आप अवगत हैं कि ज्ञान, कला व संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना व प्रकृति के उत्सव का पावन पर्व बसंत पंचमी है जिसे शिक्षकों के रचनात्मक मैत्री समूह, शिक्षक सन्दर्भ समूह ने राष्ट्र हित चिंतक संत, आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रेरक सानिध्य में नेमावर (देवास) में 5 अक्टूबर 2019 को आयोजित विश्व शिक्षक दिवस समारोह के दौरान दिए गए निर्देश के अनुरूप बच्चों के लिए विद्यालय दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि शिक्षक सन्दर्भ समूह के अनुरोध को स्वीकार कर वर्ष 2022 में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री इन्दर सिंह परमार जी ने बसंत पंचमी पर अपने विद्यालय शारदा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर जिला शाजापुर में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित कर हमारा विद्यालय-हमारा कोष योजना भी स्वीकृत की थी। वर्ष 2023 में भी समूह द्वारा 27 जनवरी 2023 को आयोजित विद्यालय दिवस समारोह में 1000 से अधिक ऐसे शिक्षकों को माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री जी ने सम्मानित किया था जिन्होंने अपने विद्यालय को आनंद घर में रूपांतरित करने का प्रयास किया है।
माननीय महोदय !
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 7 के अंतिम अनुच्छेद में कहा गया है कि सभी विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इसे कार्य रूप देने के लिए बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस के रूप में मनाया जाकर समाज को विद्यालय से जोड़ा जा सकता है।
महोदय जी,
अभी देश और दुनिया में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस और 14 नवंबर को बाल दिवस आयोजित किए जाते हैं, लेकिन विद्यालय दिवस कभी भी नहीं मनाया जाता। इस दृष्टि से यह उपयोगी होगा कि पुण्य पर्व बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस के रूप में मनाने पर विचार किया जाना चाहिए।
अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि आप कृपया बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस के रूप में मनाए जाने की स्वीकृति प्रदान कीजिए। इस अवसर पर सभी विद्यालय अपने अपने पूर्व छात्रों को सादर आमंत्रित कर सभी को सम्मानित करते हुए सभी का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. दामोदर जैन
संस्थापक समन्वयक
शिक्षक सन्दर्भ समूह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें