Advertisment

Corona LIVE update: कोवीड के नए मामले 2 लाख से कम, लेकिन 1192 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,67,059 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले 4.14 करोड़ के पार चले गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

author-image
Bansal Desk
Corona Third Wave : कोरोना से राहत, भोपाल में 836 नए केस, इस जिले में एक महीने बाद सबसे कम मरीज

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,67,059 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले 4.14 करोड़ के पार चले गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

Advertisment

कितनी मौत

आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में संक्रमण से 1,192 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,96,242 हो गयी है।  मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले घटकर 17,43,059 हुए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.60 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,92,30,198 हुई। नए मामलों को मिला कर देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,14,69,499 हो गए हैं।

वैक्सीन

देश में अभी वैक्सीन की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

 महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों से 7304 कम है। वहीं 39 और लोगों की मौत हो गई। मुंबई में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 77,21,109 पहुंच गए हैं जबकि 1,42,611 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है।

कर्नाटक

 कर्नाटक में कोविड के 24,172 नए मामले मिले तथा 56 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। बेंगलुरु में जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में कुल मामले 38,09,467 पहुंच गए हैं तथा 38,998 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

तमिलनाडु

इस बीच चेन्नई में जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड के 19,280 नए मरीज मिले हैं और 20 लोगों की जान गई है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 33,45,220 पहुंच गए हैं जबकि 25,056 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात

गुजरात में 6,679 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,60,659 पहुंच गए हैं जबकि 35 लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 6,097 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 83,793 रह गई है जबकि 10,66,393 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

 जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 2550 नए मरीज मिले के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 4,35,425 पहुंच गए हैं जबकि 15 संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 4674 हो गई है।

Advertisment

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 1471 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2,71,549 हो गए हैं तथा पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3983 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9281 है जबकि 2,58,268 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

corona update coronavirus in India coronavirus update covid 19 update corona in india #corona update in india covid 19 cases in india coronavirus cases in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates India Coronavirus Update india covid-19 updates corona cases in india omicron cases in india corona news today's update coronavirus india india coronavirus aaj corona k kitne case aaye corona death corona virus india india coronavirus cases omicron in india aaj corona k kitne case aaye
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें