Advertisment

Leopard vs Cheetah: चीता और बाघ दिखते एक जैसे, लेकिन दोनों में हैं बड़ा अंतर, जानिए

Leopard vs Cheetah: चीता और बाघ दिखते एक जैसे, लेकिन दोनों में हैं बड़ा अंतर, जानिए Leopard vs Cheetah Cheetah and tiger look alike but there is a big difference between the two vkj

author-image
deepak
Leopard vs Cheetah: चीता और बाघ दिखते एक जैसे, लेकिन दोनों में हैं बड़ा अंतर, जानिए

Leopard vs Cheetah: नामीबिया से भारत लाए जा रहे 8 चीतों का पूरा देश इंतजार कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। भारत के जंगलों में शेर, बाघ और तेंदुए पाए जाते है। लेकिन काफी समय भारत में चीतों की झलक भी देखने को मिलेगी। भारत में साल 1947 में आखिरी बार किसी चीते को देखा गया था। इसके बाद भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था लेकिन अब लंबे समय बाद भारत में शेर, बाघ, चीता और तेंदुए मौजूद होंगे। ये चारों ही जानवर बहुत खूंखार होते है। लेकिन इन चारों के बीच के क्या अंतर होता है ये हम आपको बताने जा रहे है।

Advertisment

अधिकतर लोग तेंदुए, चीता और बाघ में अंतर नहीं कर पाते हैं। क्योंकि ये दिखने में एक जैसे होते है लेकिन इनमें बड़ा अंतर होता है। नामीबिया से भारत आ रहे 8 चीतों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर बाघ की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बाघ की जगह तेदुंए या चीता की फोटो भी शेयर कर रहे हैं। बहुत से लोग बाघ, चीता और तेंदुए में अंतर नहीं कर पाते हैं और पहचान नहीं पाते हैं।

बाघ: बाघ को ही अंग्रेजी में टाइगर कहते हैं। बाघ को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं, क्योंकि इसकी स्किन पर धब्बे की जगह धारियां होती हैं। बाघ शेर के मुकाबले लंबे और ज्यादा ताकतवर होता हैं। बाघ, शेरों के मुकाबले ज्यादा चुस्त, फुर्तीले और उग्र होते है।

चीता: चीता और तेंदुए एक जैसे ही दिखते हैं। चीता थोड़ा छोटा होता है। चीते की आंख के पास से गहरी काली आंखे निकलती है और बाघ, तेंदुए की तुलना में इसका चेहरा थोड़ा छोटा होता है। बता दें कि चीता पृथ्वी पर सबसे तीव्र दौड़ने वाला थलचर जीव है। साथ ही बताया जाता है कि चीता तेज दहाड़ नहीं सकता है।

Advertisment

शेर: शेर इन तीनों से अलग होते हैं। शेर के मुंह पर काफी सारे बाल होते हैं। ये देखते ही समझ में आ जाते हैं। शेरों के बारे में सोचा जाता है कि वो आलसी किस्म के होते है और तभी कुछ करते है जब उन्हें कुछ करने की जरूरत पड़ती है। शेर अक्‍सर झुंड में होते हैं और अपने सामाजिक व्‍यवहार की वजह से कई सारे शेरों के साथ रहना पसंद करते हैं।

tiger Leopard cheetah cheetah project Bengal Tiger cheetah vs a leopard cheetah vs cheetah vs leopard vs jaguar vs panther cheetah vs jaguar vs leopard cheetah vs leopard cheetah vs leopard - who would win? cheetah vs leopard fight cheetah vs leopard print cheetah vs leopard race cheetah vs leopard speed cheetah vs leopard spots cheetah vs leopard vs jaguar difference between cheetah and leopard jaguar vs leopard Leopard vs Cheetah leopard vs cheetah fight leopard vs cheetah who would win lion tiger cheetah leopard difference lions चीते और तेंदुए में अतंर चीते और बाघ में अंतर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें