CG News: दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र से रायपुर जंगल सफारी भेजे गए तेंदुए की मृत्यु हो गई है। इस बात की पुष्टि डीएफओ (DFO) मोहला-मानपुर दिनेश पटेल ने की। 8 अक्टूबर को ग्राम मेंढ़ा के एक किसान के बाड़ी में तेंदुआ एक फंदे में फंस गया था। किसान नवल सिंह ने अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए फंदा लगाया था, जिसमें तेंदुआ फंस (CG News) गया।
CG News: ग्रामीण के बनाए फंदे में फंसा तेंदुआ, वन विभाग के जंगल सफारी ले जाते ही हो गई मौत, जानिए क्या है मामला#CGNews #leopard https://t.co/uLgTE07qoI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 11, 2024
ये भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi 2024: 1 नवंबर से धान खरीदी करें सरकार, पीसीसी चीफ की मांग किसानों से 200 लाख मीट्रिक टन खरीदें
वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को पकड़ा
तेंदुए के फंसने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और उसे सुरक्षित पिंजरे में डालकर रायपुर जंगल सफारी भेजा, लेकिन फंदे में फंसने के कारण तेंदुए के शरीर पर गंभीर घाव हो गए थे। 9 अक्टूबर को तेंदुआ जीवित अवस्था में रायपुर भेजा गया, लेकिन आज, 11 अक्टूबर को उसकी मौत हो (CG News) गई।
ये भी पढ़ें: CG Govt Employee Protest: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मनाने की कवायद, 15 को प्रमुख सचिव के साथ तीन संगठनों की बैठक