ओंकारेश्वर से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट।
ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य मूर्ति के निकट तेंदुआ दिखाई देने से नगरवासियों और प्रशासनिक क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सबको अलर्ट जारी किया है। फिलहाल तेंदुआ की खोज जारी है।
सर्चिंग में जुटी है वन विभाग की टीम
आदिगुरु की शंकराचार्य मूर्ति ओंकार पर्वत स्थापित है। रात्रि वन विभाग की टीम को गौरी सोमनाथ और शंकराचार्यजी की मूर्ति के आसपास तेंदुआ दिखाई दिया है। तभी टीम तेंदुआ की सर्चिंग में जुट गई है।
बता दें, विगत दिवस भी एक गाय पर तेंदुए ने आक्रमण किया था। तभी से तेंदुए की खबर से क्षेत्रवासी में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन दलबल के साथ सर्चिंग में लगा हुआ है।
विगत माह हुई है प्रतिमा की स्थापना
ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर में 21 तारीख को किया था। इसके साथ ही वहां अद्वैत धाम का आधार शिला रखी गयी है।
एकात्मकता का प्रतीक इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। प्रतिमा में आदि शंकराचार्य जी (Adi Guru Shankaracharya) बाल रूप में नजर आ रहे हैं।
आसपास है घना जंगल
ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर जहां आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के आसपास काफी घना जंगल है। जिसमें अनेक वन्य जीवों का निवास है। इसमें बाघ और तेंदुआ जैसे वन्य जीव भी दिखाई देते हैं।
यह एक संरक्षित वन क्षेत्र है, जिसे अभयारण्य के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।
ये भी पढ़ें:
>> MP Datia News: आज CM शिवराज दतिया, भिंड और मुरैना के दौरे पर रहेंगे, मां पीतांबरा के करेंगे दर्शन
>> A. P. J. Abdul Kalam: मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ओंकारेश्वर, ओंकारेश्वर आदिगुरु शंकराचार्य मूर्ति, ओंकार पर्वत तेंदुआ, शंकराचार्य मूर्ति तेंदुआ, omkareshwar, omkareshwar adiguru shankaraacharya murti, omkar parvat tendua, shankaracharya murti tendua, mp news hindi mein, mp news and updates