Advertisment

ट्रेन से भिलाई पहुंचा तेंदुआ: BSP कैंपस के अंदर दिखा, गाय का शिकार किया, वन विभाग- मैत्रीबाग की टीम ट्रैप करने में लगी

Bhilai Steel Plant Leopard: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कैंपस में तेंदुआ आने से लोगों में दहशत है। तेंदुआ दल्लीराजहरा से ट्रेन में बैकर भिलाई प्लांट पहुंच गया है। वीडियो और गाय के शिकार से उसके प्लांट में होने की पुष्टि हो गई है।

author-image
BP Shrivastava
Bhilai Plant Leopard

Bhilai Steel Plant Leopard: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कैंपस में तेंदुआ आने से लोगों में दहशत है। तेंदुआ का वीडियो सामने आने के बाद बीएसपी प्रबंधन अलर्ट है। पड़ताल के बाद वन विभाग ने वीडियो की पुष्टी की है। डीएफओ का कहना है कि तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर माल गाड़ी में बैठकर भिलाई पहुंचा है।

Advertisment

तेंदुआ घूम रहा प्लांट क्षेत्र में

publive-image

दुर्ग DFO चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से भिलाई में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वह अभी भी भिलाई प्लांट क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस दौरान उसने एक गाय का शिकार किया है। वन विभाग, CISF बल और मैत्री बाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कैंपेनिंग कर रही है।

डीएफओ ने यह भी बताया

DFO परदेसी ने बताया कि ऐसा लगता है कि तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगलों से भटककर भिलाई स्टील प्लांट तक आ गया है। माना जा रहा है कि वह पुरैना गेट से प्लांट में अंदर आया है, क्योंकि इस रास्ते से मालगाड़ियों की आवाजाही होती है। जंगली जानवर अक्सर रेलवे पटरियों और खुले रास्तों का उपयोग करते हैं।

publive-image

इससे वे शहरों और औद्योगिक इलाकों में पहुंच जाते हैं। प्लांट में तेंदुए को देखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक गाय का शिकार करता दिख रहा है। इसके अलावा, वेल्डिंग शॉप के पास बैठे तेंदुए की फोटो भी सामने आई है, इससे यह स्पष्ट हुआ कि वह प्लांट के अंदर ही घूम रहा है।

Advertisment

रेस्क्यू के लिए 7 टीमें बनाई गई

DFO ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए 7 टीमों को तैनात किया गया है। मंगलवार रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू का काम जारी है। टीमों में वन विभाग के विशेषज्ञों के अलावा CISF और मैत्री बाग के अनुभवी मेम्बर भी शामिल हैं।

कई जगह लगाए गए हैं ट्रैप कैमरे

[caption id="attachment_748498" align="alignnone" width="1047"]publive-image गाय का शिकार कर उसे खाते हुए तेंदुआ का फोटो वायरल हुआ।[/caption]

वन विभाग ने तेंदुए का लोकेशन जानने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और पिंजरे भी रखे गए हैं। पिंजरे में चारा रखकर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। टीम ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की लोकेशन ट्रैक कर रही है। यदि तेंदुआ किसी सुरक्षित स्थान पर देखा जाता है, तो उसे बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisment

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

DFO परदेसी ने लोगों से अपील की है कि वे सुनसान जगहों पर ना जाएं और समूह में रहें। प्लांट में शिफ्ट के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

CG Income Tax Raid Case: करोड़पति हैं छत्‍तीसगढ़ के राइस मिलर्स, दबिश में मिले डेढ़ करोड़ और 12 लॉकर, ज्‍वेलरी भी बरामद

Chhattisgarh IT Raid

Chhattisgarh IT Raid: छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रेड मारी है। जिसकी कार्रवाई 30 जनवरी गुरुवार को भी दूसरे दिन जारी रही। आईटी की टीम ने राइस मिलर और ब्रोकर के ठिकानों पर छापा मारा है। जहां से करीब डेढ़ करोड़ कैश और 12 लॉकर, ज्‍वेलरी भी जब्‍त की गई है। आईटी की टीम ने छत्‍तीसगढ़ समेत महाराष्‍ट्र, ओडिशा और आंध्रप्रदेश में भी छापामार कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Bhilai Steel Plant Leopard Leopard reached Bhilai Plant Leopard in Bhilai Steel Plant BSP Leopard
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें