Advertisment

Leopard attack : एक माह में तीसरी मौत, तेंदुआ कर रहा हमला

Leopard attack : एक माह में तीसरी मौत, तेंदुआ कर रहा हमला, Leopard attack: third death in a month, leopard is attacking

author-image
Bansal News
Leopard attack : एक माह में तीसरी मौत, तेंदुआ कर रहा हमला

कोरबा/गौरेला। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले में तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जिले में पिछले एक माह के दौरान तेंदुए के हमले में यह तीसरी मौत है, जबकि एक बालक घायल हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के भरतपुर विकासखंड के तहत आने वाले कुंवारी गांव में रविवार शाम तेंदुए के हमले में ग्रामीण रणदमन बैगा (45) की मौत हो गई।

Advertisment

उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कुंवारी गांव निवासी रणदमन बैगा रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे अपने घर के पीछे खेत से वापस घर लौट रहा था तब तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ​वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए दल को रवाना किया गया तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृत ग्रामीण के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं। शेष 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दिए जाएंगे। जिले में तेंदुए के हमले में यह तीसरी मौत है। पिछले महीने 11 दिसंबर को कुंवारपुर परिक्षेत्र के गौधोरा गांव निवासी 65 वर्षीय फुलझरिया की मौत तेंदुए के हमले में हुई थी। इसके बाद 23 दिसंबर को छपराटोला गांव में तेंदुए ने आठ वर्षीय सुरेश पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

वहीं, तीन जनवरी को 54 वर्षीय उमा बाई बैगा की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी। जिले के वन मंडल अधिकारी लोकनाथ पटेल ने बताया कि हमलावर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पटेल ने बताया कि तेंदुए का पता लगाने के लिए कई स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisment

इधर, गौरेला में 2 भालुओं ने 3 बच्चों पर हमला कर दिया। यहां कुम्हारी स्टॉप डैम से बच्चे घर जा रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चे कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं। यह मामला सचराटोला बीट एरिया का है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Korba कोरबा Leopard Attack Manendragarh Bharatpur Chirimiri Leopard attack: third death in a month leopard is attacking एक माह में तीसरी मौत चिरिमिरी तेंदुआ कर रहा हमला भरतपुर मनेन्द्रगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें