Advertisment

Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू

फिल्म लियो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब तक आए सोशल मीडिया रूझानों में फिल्म की प्रतिक्रिया मिली-जुली मिल रही है।

author-image
Bansal News
Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू

Leo Twitter Review: साउथ सिनेमा के लिए आज का दिन एक्टर थलापति विजय ( Thalapati Vijay) का दिन रहा है जहां पर उनकी फिल्म लियो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब तक आए सोशल मीडिया रूझानों में फिल्म की प्रतिक्रिया मिली-जुली मिल रही है। इस फिल्म से लंबे समय बाद फेमस डायरेक्टर लोकेश कनगराज और सुपरस्टार विजय थलापति की जोड़ी फैंस को देखने के लिए मिली है।

Advertisment

सोशल मीडिया ट्रेंड हुआ

फिल्म के रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर सुबह से हैशटैग लियो डिजास्टर (#LeoDisater) और लियो ब्लॉकबस्टर (#LeoBlockbuster) ट्रेंड कर रहा है। यहां पर फिल्म को एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म भी वरिसु और बीस्ट की तरह फ्लॉप साबित होगी।'' दूसरे यूजर ने लिखा है- ''विजय की पिछली फिल्म की तुलना में लियो चार गुना बेकार है।'

https://twitter.com/i/status/1714930856102695085

कही मिला शानदार रिस्पॉन्स

यहां पर फिल्म को लेकर कई यूजर्स शानदार रिस्पॉन्स भी दे रहे है वही कई लोगों द्वारा इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। यूजर्स में से एक ने लिखा, ''मैंने अब तक तमिल सिनेमा में इस तरह का मूवी को नहीं देखा है, 1000 करोड़ आने वाले हैं।'' इसके अलावा अन्य यूजर का मानना है- ''ब्लॉकबस्टर साबित होगी लियो।'' इस तरह से तमाम फैंस विजय की लियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1714886276577395084

आपको बता दें, फिल्म रिलीज के कुछ घंटों में ही ऑनलाइन एचडी में लीक हो गई है। यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, इस तरह लीक होने से फिल्म को बड़ा झटका लगा है। साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन स्टारर 'विक्रम', कार्ति की 'कैथी' और विजय थलापति की 'मास्टर' फिल्म का नाम शामिल है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Black Gram in Navratri: काले चने में भरपूर मात्रा में होता है आयरन, ऐसे तैयार कर मातारानी को लगाएं भोग

Leo, Leo Twitter Review, thalapathy vijay, kamal haasan vikram, rolex Suriya, Lokesh kanagaraj universe Leo bad reviews mix response ratings, Entertainment News,

Entertainment News Thalapathy Vijay kamal haasan vikram Leo Twitter Review Lokesh kanagaraj universe Leo bad reviews mix response ratings rolex Suriya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें