LEO Makers Madras High Court: साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म लियो ( Leo) रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है जहां पर फैंस के एक्साइटमेंट देखते हुए मेकर्स ने सुबह के समय शो आयोजित करने की अनुमति मांगी है। इस मामले पर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
जाने क्या मामला
हाईकोर्ट ने फैंस की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए मद्रास हाईकोर्ट में दायर याचिका में फैंस की इच्छा को पूरा करने का हवाला देते हुए ओपनिंग डे पर 6 शो और 20 से 24 अक्टूबर तक 5 शो करने की अनुमति मांगी है। मेकर्स ने इसमें केरल और कर्नाटक राज्यों का उदाहरण भी दिया है, जहां अर्ली मॉर्निंग शो ऑर्गनाइज होते हैं।
बता दें, लियो फिल्म को वैसे तो, तमिलनाडु गवर्नमेंट ने थिएटर ओनर्स को एक दिन में फिल्म के 5 शो होस्ट करने की अनुमति दे दी है लेकिन सुबह भी शो आयोजित करने की बात कही है।
इस वजह से सुबह नहीं होते शो
खबरों की मानें तो, पहले फिल्म के शो सुबह के समय भी रिलीज किए जाते थे लेकिन पोंगल 2023 पर विजय की फिल्म वरिसु और सुपरस्टार अजित की फिल्म थुनिवु की रिलीज के दौरान एक फैन की मौत के बाद से तमिलनाडु सरकार ने इन शो को आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया था।
आपको बता दें, विजय स्टारर फिल्म लियो में संजय दत्त, तृषा, गौतम मेनन और अर्जुन भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।