Advertisment

Leo Hindi Poster: लियो' से साउथ में डेब्यू करेगें संजू बाबा, सामने आया ये लेटेस्ट पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर वे लियो फिल्म से साउथ में डेब्यू करने वाले  है। इसका ताजा पोस्टर सामने आया है।

author-image
Bansal News
Leo Hindi Poster: लियो' से साउथ में डेब्यू करेगें संजू बाबा, सामने आया ये लेटेस्ट पोस्टर

Leo Hindi Poster: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर वे लियो फिल्म से साउथ में डेब्यू करने वाले  है। इसका ताजा पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार विजय थलापति भी नजर आएगी।

Advertisment

कैसा है फिल्म का पोस्टर

आपको बताते चलें, 'लियो' का पहला पोस्टर संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि विजय और संजय दत्त उग्र अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में विजय संजय दत्त की गर्दन पकड़कर उन पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image

बता दें, फिल्म में  संजय दत्त एंटनी दास की भूमिका निभाएंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि वह फिल्म में विजय के पिता की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यहां पर फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।

यूजर्स ने पोस्टर पर दी प्रतिक्रिया

फिल्म के सामने आए इस पोस्टर पर यूजर्स पर प्रतिक्रिया दी है जहां पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हिंदी के बड़े अभिनेता संजय दत्त बनाम साउथ के बड़े अभिनेता थलापति विजय। 'लियो' सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी'। फिल्म साउथ की सभी क्षेत्रिय भाषाओं में रिलीज होगी।

Advertisment

आपको बताते चलें, यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'लियो' में विजय और संजय के अलावा तृषा, अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, प्रिया आनंद, मैसस्किन जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।बताया जा रहा है कि फिल्म में अनुराग कश्यप एक कैमियो भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें

Weather Update Today: बिहार समेत इन 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

WhatsApp Business: “WhatsApp पर आ गया एक शानदार फीचर, जिससे शॉपिंग का मजा मिलेगा और पेमेंट वॉलेट कंपनियों को मिलेगी छुट्टी!”

Advertisment

Viral Video: ऑफिस में इसानों की तरह काम करते दिखे बंदर मामा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

CG Aaj Ka Mudda: आधी आबादी पर नजर, 23 चुनाव में बढ़ेगा महिला प्रतिनिधित्व?

Leo sanjay dutt vijay thalapathy Leo Hindi Poster Leo Movie Leo Poster Leo Poster Vijay Sanjay Dutt Film Leo Hindi Poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें