Lenovo laptop: Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। विजय शेखर ने एक रोबोट लैपटॉप की वीडियो को शेयर किया है। यह लैपटॉप वॉयस कमांड पर ही ऑन होगा है और अपने आप ही इसकी स्क्रीन भी खुल जाती है। इस लैपटॉप को बर्लिन में चल रहे IFA 2024 के दौरान पेश किया है और यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है। खास बात यह है कि इस लैपटॉप को लेनोवो ने तैयार किया है जो कि वॉयस कमांड को फॉलो करता है। इसके हिंज भी अपने आप ही रोटेट हो जाते हैं। यह लैपटॉप वीडियो मीटिंग आदि के दौरान काफी काम आ सकता है।
Will you buy a laptop that obeys your instruction like this :
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) September 7, 2024
आवाज पर करता है काम
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस लैपटॉप को बिना टच किए ही अपने आप खुल जाता है और काम करने लगता है। इसमें फॉलो मी का भी खास फीचर दिया गया है। बता दें कि, वीडियो में Lenovo ने Auto Twist AI PC को दिखाया है. जिसमें मोटर सपोर्टेड हिंज का इस्तेमाल किया है। ये हिंज मोटर्स वॉयस कमांड पर कार्य करता है। यह लैपटॉप और टैबलेट मोड में आता है। यह AI-powered 2-in-1 laptop है।
लैपटॉप में फॉलो मी का खास फीचर
बता दें कि लेनोवा ने इस लैपटॉप में फॉलो मी का खास फीचर दिया हुआ है, जिसकी मदद से यह यूजर को ट्रक कर सकता है। यह यूजर्स की मूवेंट के अनुसार, कार्य करता है, जिसमें जहां-जहां यूजर घूमेगा वहां-वहां इसकी स्क्रीन अपने आप घूमती है। यह फीचर्स वीडियो कॉल के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आमतौर पर ऐसे कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च नहीं होते हैं, लेकिन लेनोवो कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेफ विट का कहना है कि हम अभी इस पर और एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कॉन्सेप्ट बाजार में लॉन्च नहीं होते हैं, लेकिन इसके कुछ एलिमेंट्स को आप जरूर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Xiaomi Brand Ambassador India: कैटरीना कैफ बनीं Xiaomi की ब्रांड एम्बेसडर, 7 साल बाद शाओमी कंपनी के साथ करेंगी काम
ये भी पढ़ें- Lenovo Auto Twist PC: लेनोवो लाया यूनिक लैपटॉप, वीडियो कॉल पर आपके साथ घूमेगी स्क्रीन; एक आवाज पर करेगा ये सारे काम