Advertisment

Lenovo Auto Twist PC: लेनोवो लाया यूनिक लैपटॉप, वीडियो कॉल पर आपके साथ घूमेगी स्क्रीन; एक आवाज पर करेगा ये सारे काम

Lenovo Auto Twist PC: जर्मनी के बर्लिन में आयोजित इवेंट IFA में लेनोवो ने ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी नाम का एक खास लैपटॉप पेश किया है।

author-image
aman sharma
Lenovo Auto Twist PC

Lenovo company introduced smart laptop at IFA event in Berlin Germany laptop work on user's voice Hindi News

Lenovo Auto Twist PC: जर्मनी के बर्लिन में आयोजित इवेंट IFA में लेनोवो ने ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी (Lenovo Auto Twist AI PC) नाम का एक खास लैपटॉप पेश किया है। यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है, जो मोटराइज्ड हिंज के साथ आता है। लेनोवो के इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसकी स्क्रीन बेहतर विजिबिलिटी बनाए रखने के लिए अपने आप ही घुमा सकते हैं। दरअसल, एक यूजर के मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है और जब आप इस लैपटॉप के इर्द-गिर्द घूमते हैं तब इसका डिस्प्ले आपकी तरफ ही रोटेट हो जाता है। यह स्मार्ट लैपटॉप यूजर के वॉयस कमांड के जरिए खुद को अलग-अलग मोड में आसानी से बदल सकता है।

Advertisment
अपने आप हो जाएगा बंद

इतनी ही नहीं, जब लैपटॉप अकेला होता है यानी उसके आसपास कोई नहीं होता है, तो इसका स्क्रीन वाला भाग अपने आप ही नीचे की तरफ हो जाता है। यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी में दावा किया है कि डुअल डिग्री ऑफ फ्रीडम ऑटोमेटिक रोटेशन इस पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों तरह के उपयोग के लिए इस लैपटॉप को सबसे बेहतरीन ऑप्शन बनाता है। इसका AI मॉडल डिवाइस को यूजर के मूवमेंट को ट्रैक करने में मदद करता है।  यह रोटेटिंग फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने से उसके चेहरे की ओर अपने आप ही रोटेट हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Tata Harrier Discount: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार पर बंपर छूट, नई टाटा SUV खरीदने पर मिल सकता है इतने लाख तक का डिस्काउंट

इस लैपटॉप की एक खास बात यह भी है कि इसके मोड को अलग-अलग मोड के बीच ऑटो-स्विच करने के लिए वॉयस कमांड का भी सपोर्ट करता है, जैसे कि लैपटॉप बंद करें, लैपटॉप मोड और टैबलेट मोड। यह कॉन्सेप्ट बीते साल लॉन्च किए गए लेनोवो थिंकबुक प्लस ट्विस्ट के बाद आया है, जिसमें ढक्कन के दूसरी तरफ से एक एडिशनल ई इंक स्क्रीन है।

Advertisment
भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है यह टेक्नोलॉजी

लेनोवो कंपनी ने एआई लैपटॉप के बारे में बताते हुए इसे असाधारण परफॉर्मेंस बताया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक लैपटॉप के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कॉन्सेप्ट ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी एक या दो सेकंड के अंदर ही वॉयस कमांड पर जवाब देता है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मोटर धीमी हैं और कमांड को एग्जीक्यूट करने में इस लगभग 10 सेकंट का समय लग रहा है।

वहीं, लेनोवो के कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेफ विट का कहना है कि हम अभी भी इस पर प्रयोग कर रहे हैं। इनमें से बहुस सारे कॉन्सेप्ट अभी बाजार में नहीं आते हैं, लेकिन आप इसे भविष्य में उनके एलिमेंट्स के तौर पर देख सकते हैं। इसमें फेस ट्रैकिंग है, जो कि वीडियो कॉलिंग के दौरान कार्य करता है।

ये भी पढ़ें- Realme ने लॉन्च किए 2 धांसू स्मार्टफोन: 26GB RAM में मिलेगा शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस; मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Advertisment
lenovo auto twist ai pc lenovo auto twist ai pc concept lenovo auto twist ai pc at ifa berlin lenovo auto twist ai pc details
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें