Lenovo Pad Launch: Lenovo ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपना नया जियाओक्सिन पैड प्रो 12.7 टैबलेट (xiaoxin pad pro Pad) को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे दो अलग-अलग वेरिएंट- स्टैंडर्ड मॉडल और कंफर्म एडिशन में लॉन्च किया है, हालांकि दोनों के स्पेसिफिकेशन में कोई अलग नहीं हैं दोनों के फीचर्स सेम ही हैं।
इस टैब में खास बात ये है कि कंफर्ट एडिशन को पढ़ने के लिए ज्यादा सुविधाजनक एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये देखने में भी काफी प्रमीयम दिखाई देता है।
आइए इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं।
Lenevo Xioxin Pad Pro की स्पेशल स्पेसिफिकेशन्स
Display: Lenevo Xioxin Pad Pro में 12.7 इंच की 2.9K डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, P3 कलर गेमट और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है।
वहीं कंफर्ट एडिशन पेपर के समान पढ़ने का अनुभव प्रदान करता है। यह पेपर के समान टेक्स्चर और टच स्मूथनेस में 70 प्रतिशत ग्रोथ प्रदान करने के लिए अपनी 12.7 इंच डिस्प्ले पर कंफर्टेबल सॉफ्ट लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
Lenovo का दावा है कि यह मॉडल पेपर फील को 63 प्रतिशत तक बढ़ाता है, जो उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ईबुक या डॉक्यूमेंट पढ़ने की इच्छा रखते हैं।
Lenovo Pad: लेनोवो ने लॉन्च किया खास डिस्प्ले के साथ दमदार प्रॉसेसर वाला टैब,JBL के स्पीकर के साथ मिलेंगे नए फीचर्स#LenovoPad #xiaoxinpadpro #Lenovo #digital #technology @Lenovo
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/VZN5dalhG5 pic.twitter.com/fe9MT2U61S
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 28, 2024
Battery: इसमें 10,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। टैबलेट में एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सेटअप भी है।
Lenovo में लो लेटेंसी और कंप्रेंसिव एनोटेशन फीचर्स के साथ स्टाइलस सपोर्ट शामिल है।
Ram & Storage: दोनों वेरिएंट के बीच मेमोरी कॉन्फिगरेशन में अंतर है। दोनों वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB/256GB स्टोरेज की पेशकश करते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड एडिशन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी है। टैबलेट में Mediatek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है।
क्या है इनकी प्राइज
चीन में लेनोवो Lenevo Xioxin Pad Pro 12.7 की कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 2,099 यानी लगभग 24,200 रुपए से शुरू होती है , जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,199 यानी लगभग 25,400 रुपए और 2,499 यानी लगभग 28,900 रुपए है।
इस बीच Xioxin Pad Pro 12.7 ‘कम्फर्ट एडिशन’ दो वैरिएंट में उपलब्ध है – 8GB+128GB, जिसकी कीमत CNY 2,399 यानी लगभग 27,700 रुपए है, और 8GB+256GB जिसकी कीमत CNY 2,599 यानी लगभग 30,000 रुपए है।
यह भी पढ़ें- फोर व्हीलर इंश्योरेंस के बदले नियम: ये हुआ बड़ा बदलाव, कार बीमा कराने से पहले जान लें पूरी डिटेल, नहीं तो होगा नुकसान