Advertisment

गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, गर्मी, नवरात्रि के चलते मांग हुई तेज

author-image
Bansal news

गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, गर्मी, नवरात्रि के चलते मांग हुई तेज

Advertisment

गर्मी के तेवर तेज होने से पहले ही नींबू ने अपने दामों से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं...वहीं अब नवरात्रि पर्व के चलते नींबू की कीमतें आसमान छू रही है...आपको बता दें कि...3 माह पहले पांच रुपए में दो नींबू मिल जाते थे...वहीं अब 20 रुपये में दो नींबू मिल रहे हैं.. होलसेल बाजार में 1 हजार पीस का बोरा 4 हजार रुपए में बिक रहा है....जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है... रोजाना नींबू का सेवन आपके कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. नींबू में पाए जाने वाले फाइबर पेक्टिन, आंत को हेल्दी रखने में मदद करता है और चीनी में स्टार्च की पाचन दर को तेज करता है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें